profilePicture

अगलगी में जला घर एक लाख की क्षति

राजबाड़ा गांव में चूल्हे से निकली चिनगारी पुआल में आग लग गयी. आग ने पूरे घर को चपेट में ले लिया. बाद में ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझायी जा सकी. घटना में एक लाख के नुकसान का अनुमान है. कटोरिया : प्रखंड के ग्राम पंचायत कटोरिया अंतर्गत राजबाड़ा गांव में मंगलवार की शाम करीब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2016 7:43 AM
राजबाड़ा गांव में चूल्हे से निकली चिनगारी पुआल में आग लग गयी. आग ने पूरे घर को चपेट में ले लिया. बाद में ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझायी जा सकी. घटना में एक लाख के नुकसान का अनुमान है.
कटोरिया : प्रखंड के ग्राम पंचायत कटोरिया अंतर्गत राजबाड़ा गांव में मंगलवार की शाम करीब चार बजे हुई अग्निकांड में एक घर जल कर राख हो गया. इस घटना में लगभग एक लाख रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ. ग्रामीणों के सहयोग से आग की लपट पर काबू पाया गया. इसके बाद पहुंची मिनी दमकल ने आग को बुझाया. जानकारी के अनुसार राजबाड़ा गांव निवासी प्रकाश शर्मा के घर में चूल्हे की चिंगारी से गोहाल में रखे पुआल के ढेर में आग लग गयी. देखते ही देखते खपरेल निर्मित घर को भी आग ने अपने चपेट में लिया गया.
इसके बाद गांव के ही युवक अमित रमानी, विष्णु शर्मा, संतोष रमानी, राजू रमानी, बबलू रमानी, संजय वर्णवाल आदि ने कुआं व चापाकल से बाल्टी द्वारा पानी डाल कर आग को पूरे गांव में फैलने से रोका. गृहस्वामी ने अंचलाधिकारी से उचित मुआवजा भी देने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version