परिवहन विभाग ने की लक्ष्य से अधिक वसूली

बांका : जिले में परिवहन विभाग ने चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए निर्धारित लक्ष्य 6 करोड़ 62 लाख के विरुद्ध 7 करोड़ 85 लाख 69 हजार 998 रुपये की राजस्व वसूली की है. परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य परिवहन विभाग से नवंबर 2015 तक वर्तमान लक्ष्य के 20 प्रतिशत कम था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2016 5:49 AM

बांका : जिले में परिवहन विभाग ने चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए निर्धारित लक्ष्य 6 करोड़ 62 लाख के विरुद्ध 7 करोड़ 85 लाख 69 हजार 998 रुपये की राजस्व वसूली की है. परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य परिवहन विभाग से नवंबर 2015 तक वर्तमान लक्ष्य के 20 प्रतिशत कम था. लेकिन राज्य द्वारा दिसंबर माह में पूर्व के लक्ष्य से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई.

किन मदों से हुई कितनी राजस्व की प्राप्ति
बस एवं ट्रकों के तिमाही कर से प्राप्त राशि-1 करोड़ 51 लाख 63 हजार 626 रुपये
नये वाहनों के निबंधन से प्राप्त एक मुश्त कर से प्राप्त राशि- 1 करोड़ 52 लाख 84 हजार 182 रुपये
वाहनों के निबंधन अर्थदंड से प्राप्त राशि- 15 लाख 40 हजार 72 रुपये
निबंधन एवं ड्राईिवंग लाइसेंस के शुल्क से प्राप्त राशि 82 लाख 51 हजार 259 रुपये
जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा ओवरलोडेड वाहनों से प्राप्त अर्थदंड की राशि 1 करोड़ 70 लाख 82 हजार 50 रुपये
निलाम पत्र वाद से वसूली गयी राशि- 53 हजार 400 रुपये
अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा वाहनों से वसूली गयी अर्थदंड की राशि 22 हजार 200 हैं
जिला प्रवर्तन (मोबाइल) पदाधिकारी द्वारा वसूली गयी राशि 78 लाख 26 हजार 200 हैं.
मोटरयान निरीक्षक के द्वारा वसूली गयी राशि- 74 लाख 92 हजार 100 हैं.

Next Article

Exit mobile version