शहर में बनेगा इनडोर स्टेडियम
Advertisement
पहल. सिंचाई कॉलोनी से पश्चिम खाली पड़ी एक एकड़ जमीन का चयन
शहर में बनेगा इनडोर स्टेडियम आयेगी पांच करोड़ की लागत प्रशासनिक स्वीकृति के लिए भेजी गयी है योजना स्टेडियम के निर्माण की पहल करीब 2 माह पूर्व आरंभ की गयी. जिलाधिकारी निलेश देवरे एवं बांका जिला निवासी आईएएस पंकज पंडित की संयुक्त पहल पर करीब 2 माह पूर्व स्टेडियम निर्माण की योजना का प्राक्कलन बना […]
आयेगी पांच करोड़ की लागत
प्रशासनिक स्वीकृति के लिए भेजी गयी है योजना
स्टेडियम के निर्माण की पहल करीब 2 माह पूर्व आरंभ की गयी. जिलाधिकारी निलेश देवरे एवं बांका जिला निवासी आईएएस पंकज पंडित की संयुक्त पहल पर करीब 2 माह पूर्व स्टेडियम निर्माण की योजना का प्राक्कलन बना कर विभागीय मुख्य अभियंता पटना को भेजा गया. मुख्य अभियंता की तकनीकी स्वीकृति इस योजना को मिल चुकी है. वहां से यह योजना प्रशासनिक स्वीकृति हेतु विभाग को भेजा गया है.
योजना के लिए बजट भी निर्धारित हो चुका है. प्रशासनिक स्वीकृति मिलते ही इसकी निविदा प्रक्रिया पूरी की जायेगी. उम्मीद है कि वर्ष के अंत तक इसका निर्माण भी पूरा हो जायेगा.
जल्द शुरू होगी निर्माण की प्रक्रिया
स्टेडियम निर्माण की योजना पर दो माह से काम चल रहा है. अब जाकर इसे तकनीकी स्वीकृति प्राप्त हुई है. पांच करोड़ की इस योजना का बजट भी बनकर तैयार है. बस प्रशासनिक स्वीकृति मिलने भर की देर है. प्रशासनिक स्वीकृति मिलते ही इसके निर्माण की प्रक्रिया आरंभ कर दी जायेगी. यह स्टेडियम बांका के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी.
प्रभात कुमार चौधरी,कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमंडल, बांका
पांच करोड़ की लागत से शहर में इंडोर स्टेडियम बनाया जायेगा. यह आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. प्रस्तावित मल्टीपरपस इंडोर स्टेडियम में योग व जिम सेंटर भी होगा.
बांका :नये वित्तीय वर्ष में बांका को आधुनिक सुविधाओं से लैस इंडोर स्टेडियम की सौगात मिलेगी. इसके लिए पांच करोड़ की योजना तैयार की गयी है. योजना का प्राक्कलन तैयार कर तकनीकी स्वीकृति के बाद इसे प्रशासनिक स्वीकृति हेतु विभागीय सचिवालय को भेजा गया है. प्रशासनिक स्वीकृति मिलते ही योजना की निविदा निकाली जायेगी.
उम्मीद व्यक्त की जा रही है कि वर्ष 2016 के अंत तक बांका के लोग इस स्टेडियम का लाभ उठा पायेंगे. योजना क्रियान्वयन की जिम्मेदारी स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन बांका को सौंपी गयी है.
एक एकड़ में होगा स्टेडियम निर्माण : प्रस्तावित स्टेडियम करीब एक एकड़ क्षेत्र में निर्मित होगा. इसके लिए 5 करोड़ की राशि निर्धारित की गयी है. स्टेडियम निर्माण के लिए स्थल चयन की प्रक्रिया चल रही है. लेकिन आरंभिक तौर पर इसके निर्माण के लिए सिंचाई विभाग के लक्ष्मीपुर डिवीजन – 2 के पूर्व कार्यालय परिसर के पीछे की परती भूमि को चिन्हित किया गया है. यह स्थान शहर के मुख्य हिस्से में एवं घनी आबादी वाले इलाके में हैं.
त्रिस्तरीय होगा स्टेडियम का स्वरूप : यह मेगा मल्टीपरपस स्टेडियम त्रिस्तरीय भवन के रूप में होगा. सर्किल शेप में बनने वाले प्रस्तावित स्टेडियम के मध्य मुख्य खेल परिसर होगा. इसके चारों तरफ प्रशासनिक भवन बनाये जायेंगे. इसी भवन के एक हिस्से में दो मंजिला भवन बनेगा. जिसके नीचे के फ्लोर पर योगा भवन एवं उपरी मंजिल पर फिटनेस सेंटर (जिम) होगा. प्रशासनिक भवन से स्टेडियम का संचालन किया जायेगा.
संचालन के समिति के हाथों होगा रख-रखाव : प्रस्तावित इंडोर स्टेडियम अपने तरह का अनूठा और जिले की शान बनेगा. इसकी आवश्यकता यहां वर्षों से महसूस की जा रही थी.
स्टेडियम निर्माण के बाद विभाग इसके संचालन एवं रख रखाव के उपायों की भी योजना बना चुका है. इसके लिए एक संचालन समिति का गठन किया जायेगा. जिसके अध्यक्ष जिला खेल पदाधिकारी हो सकते हैं. स्टेडियम में खेल आयोजनों के अलावा जिम एवं योगा केंद्र में शामिल होने के लिए न्यूनतम शुल्क निर्धारित किया जायेगा. लोग इसमें निबंधन करा कर केंद्रों का लाभ ले सकेंगे. शुल्क से प्राप्त होने वाली राशि से स्टेडियम का रख रखाव किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement