19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटोरिया की शराब दुकानों में छापामारी

कटोरिया : राज्य सरकार के नये उत्पाद नीति 2015 के तहत गुरूवार की रात्रि कटोरिया एवं आसपास के क्षेत्रों के सभी देशी-विदेशी शराब दुकानों में छापामारी की गयी. कटोरिया बाजार के अलावा भैरोगंज एवं सूइया में भी उक्त कार्रवाई की गयी. कार्यपालक दंडाधिकारी डा आशा रानी के नेतृत्व में उत्पाद विभाग के अधिकारी, संबंधित बीडीओ […]

कटोरिया : राज्य सरकार के नये उत्पाद नीति 2015 के तहत गुरूवार की रात्रि कटोरिया एवं आसपास के क्षेत्रों के सभी देशी-विदेशी शराब दुकानों में छापामारी की गयी. कटोरिया बाजार के अलावा भैरोगंज एवं सूइया में भी उक्त कार्रवाई की गयी. कार्यपालक दंडाधिकारी डा आशा रानी के नेतृत्व में उत्पाद विभाग के अधिकारी, संबंधित बीडीओ व थानाध्यक्ष इस अभियान में शामिल रहे.

कटोरिया बाजार में देशी एवं विदेशी शराब दुकान, अर्पित बियर बार, भैरोगंज स्थित कंपोजिट शराब दुकान एवं सूइया बाजार स्थित कंपोजिट शराब दुकानों में बचे स्टॉक को सील करने के उद्देश्य से छापामारी की गयी. हालांकि इस दौरान सभी दुकानों में स्टॉक शून्य पाया गया. इस अभियान में कटोरिया बीडीओ प्रेम प्रकाश, चांदन बीडीओ श्याम कुमार, कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती, आनंदपुर ओपीध्यक्ष धीरेंद्र कुमार एवं सूइया ओपीध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा दल-बल के साथ शामिल थे.

महिला गिरी, टूटा पैर
चांदन. प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को पेंशन वितरण शिविर में कतारबद्ध एक वृद्ध महिला कड़ी धूप के कारण गिर गयी. जिससे उसका एक पैर भी टूट गया. जख्मी महिला रजिया देवी (70वर्ष) पति स्व गनौरी दास ग्राम पेलवा को ग्रामीणों के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन में भर्ती कराया गया. पंचायत सेवक अमरेंद्र सिंह ने पूछने पर बताया कि बैंक में पैसे देने में देरी किये जाने के कारण पेंशन राशि वितरण करने में देरी हुई. गुरुवार को सुबह से ही पेंशन राशि प्राप्त करने हेतु लाभुकों की भीड़ उमड़ रही थी. ग्रामीणों का आरोप था कि बुधवार को भी शिविर में सिर्फ दस लाभुकों को ही पेंशन राशि का भुगतान किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें