कटोरिया की शराब दुकानों में छापामारी
कटोरिया : राज्य सरकार के नये उत्पाद नीति 2015 के तहत गुरूवार की रात्रि कटोरिया एवं आसपास के क्षेत्रों के सभी देशी-विदेशी शराब दुकानों में छापामारी की गयी. कटोरिया बाजार के अलावा भैरोगंज एवं सूइया में भी उक्त कार्रवाई की गयी. कार्यपालक दंडाधिकारी डा आशा रानी के नेतृत्व में उत्पाद विभाग के अधिकारी, संबंधित बीडीओ […]
कटोरिया : राज्य सरकार के नये उत्पाद नीति 2015 के तहत गुरूवार की रात्रि कटोरिया एवं आसपास के क्षेत्रों के सभी देशी-विदेशी शराब दुकानों में छापामारी की गयी. कटोरिया बाजार के अलावा भैरोगंज एवं सूइया में भी उक्त कार्रवाई की गयी. कार्यपालक दंडाधिकारी डा आशा रानी के नेतृत्व में उत्पाद विभाग के अधिकारी, संबंधित बीडीओ व थानाध्यक्ष इस अभियान में शामिल रहे.
कटोरिया बाजार में देशी एवं विदेशी शराब दुकान, अर्पित बियर बार, भैरोगंज स्थित कंपोजिट शराब दुकान एवं सूइया बाजार स्थित कंपोजिट शराब दुकानों में बचे स्टॉक को सील करने के उद्देश्य से छापामारी की गयी. हालांकि इस दौरान सभी दुकानों में स्टॉक शून्य पाया गया. इस अभियान में कटोरिया बीडीओ प्रेम प्रकाश, चांदन बीडीओ श्याम कुमार, कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती, आनंदपुर ओपीध्यक्ष धीरेंद्र कुमार एवं सूइया ओपीध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा दल-बल के साथ शामिल थे.