नेशनल गेम में एक बार फिर रहा अर्चना का जलवा
पंजवारा : दिव्यांग अर्चना का पारा ओलिंपिक चैंपियनशिप में सफलता का सिलसिला लगातार जारी है. बीते 26 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित 16 वीं सीनियर नेशनल पारा एथलेंटिक्स गेम 2016 में इस खिलाड़ी ने अपने खेल में तीसरा स्थान हासिल किया. अर्चना ने अपने खेल शार्टपुट एवं डिस्कस थ्रो में गोल्ड के साथ तीसरा […]
पंजवारा : दिव्यांग अर्चना का पारा ओलिंपिक चैंपियनशिप में सफलता का सिलसिला लगातार जारी है. बीते 26 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित 16 वीं सीनियर नेशनल पारा एथलेंटिक्स गेम 2016 में इस खिलाड़ी ने अपने खेल में तीसरा स्थान हासिल किया.
अर्चना ने अपने खेल शार्टपुट एवं डिस्कस थ्रो में गोल्ड के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया. खेल का आयोजन हरियाणा के पंचकूला में आयोजित किये गये थे. ज्ञात हो कि अर्चना पंजवारा पंचायत के नगरी गांव से एक साधारण किसान परिवार से संबंध रखती हैं. उसके पिता किसान हैं.
गरीबी और बचपन में ही चोट की वजह से इस खिलाड़ी का पूरा शरीर बेजान हो गया है. लेकिन अपने हौसले के बल पर इसने देश के कोने-कोने में अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया और अपने सूबे का नाम रोशन किया है.