बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त करने के बाद इसे छोड़ने का दबाव बना रहे थे कुछ लोग
Advertisement
जाम कर रहे लोगों को पुलिस नेलिया हिरासत में
बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त करने के बाद इसे छोड़ने का दबाव बना रहे थे कुछ लोग बांका : शहर स्थित डाकघर के समीप सड़क जाम कर रहे तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. जानकारी के अनुसार खनन पदाधिकारी ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के आश्वनी बालू घाट से बालू लोड ट्रैक्टर […]
बांका : शहर स्थित डाकघर के समीप सड़क जाम कर रहे तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. जानकारी के अनुसार खनन पदाधिकारी ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के आश्वनी बालू घाट से बालू लोड ट्रैक्टर जब्त किया था. इसे अपने साथ थाना ला रहे थे. इसे दौरान खडि़याहरा निवासी मो हसन, मो गालीम एवं मो बाजीर सवारी गाड़ी को लेकर डाक घर के समीप पहुंचे और जब्त ट्रैक्टर के छोड़ने के लिए दबाव बनाने को लेकर सड़क जाम करने लगे.
उक्त लोगों का कहना था कि बालू लोड गाड़ी को थाना जाने देंगे. इसी बात पर खनन पदाधिकारी ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दल बल के साथ पहुंचे और जाम कर रहे लोगों को हटाया. इस दौरान कुछ लोग पुलिस से उलझ गये जिनकी पुलिस कर्मियों ने पिटाई कर दी. वे दोनों गाड़ी सहित तीनों व्यक्ति को पकड़ कर थाना ले गये. इस संबंध में थानाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह ने बताया सरकारी कार्य में बांधा व सड़क जाम करने के विरुद्ध में तीनों व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement