बांका केवीके में एक दिवसीय किसान मेला आयोजित

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के किया गया आयोजन किसानों ने फसल बीमा के लिए कराया रजिस्ट्रेशन भी बकरी में होने वाले रोग से बचाव की दी गयी जानकारी बांका : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बांका कृषि विज्ञान केंद्र में एक दिवसीय किसान मेला आयोजित हुई. डीडीसी प्रदीप कुमार ने दीप प्रज्वल्लित कर इसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2016 6:32 AM

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के किया गया आयोजन

किसानों ने फसल बीमा के लिए कराया रजिस्ट्रेशन भी
बकरी में होने वाले रोग से बचाव की दी गयी जानकारी
बांका : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बांका कृषि विज्ञान केंद्र में एक दिवसीय किसान मेला आयोजित हुई. डीडीसी प्रदीप कुमार ने दीप प्रज्वल्लित कर इसकी शुरुआत की. इस अवसर पर जिले के करीब सैकड़ों किसान उपस्थित हुए. केवीके टीम बांका द्वारा किसानों को फसल बीमा के बारे में यहां विस्तृत जानकारी दी गयी. मौके पर कई किसानों द्वारा फसल बीमा के लिए रजिस्ट्रेशन भी कराया गया. वहीं किसानों को संबोधित करते हुए डीडीसी ने कहा कि सरकार किसानों की तरक्की के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. किसान की तरक्की ही देश की तरक्की है.
सरकार किसानों के लिए कई योजनाएं चला रही है. जिसका लाभ किसानों को लेना है. केवीके समन्वयक डा. कुमारी शारदा ने कहा कि फसल बीमा योजना किसानों के लिए वरदान जैसा है. किसान इस योजना के तहत प्राकृतिक आपदा जैसे कारणों से हुए फसल नुकसान की भरपाई कर पायेंगे. बांका केवीके किसानों के हर कठिनाईयों के लिए तत्पर है. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार, एलडीएम प्रकाश पांडेय, जिला गव्य विकास पदाधिकारी हरिकिशोर सिंह, पशुपालन पदाधिकारी, भूमि संरक्षण
पदाधिकारी, पशु वैज्ञानिक डा. धर्मेंद्र कुमार, उद्यान वैज्ञानिक डा. सुनिता कुशवाहा, कृषि वैज्ञानिक डा. रघुवर साहू आदि ने कार्यक्रम को संबोधित कर अपने अपने विभागीय योजना की जानकारी देकर किसानों को लाभ लेने की बात कही. मेला में कई स्टॉल भी लगाये गये थे. जिसमें मुख्य रूप से बकरी में होने वाले रोग पीपीआर(छेरा) से बचाव हेतु जानकारी दी जा रही थी, मशरूम उत्पादन, कीट नाशक दवा, फसल बीमा हेतु रजिस्ट्रेशन आदि के बारे में भी किसानों को बताया गया. इस मौके पर केवीके के राजीव रंजन, राहुल कुमार के अलावा सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version