पूर्ण शराबबंदी युगांतरकारी कदम
पूर्ण शराबबंदी युगांतरकारी कदम फुल्लीडुमर. पूर्ण शराब बंदी के राज्य सरकार के निर्णय पर क्षेत्र के लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे राज्य के बेहतर भविष्य की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया है. भाजपा नेता राजेश सिंह, 20 सूत्री के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष पप्पू सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक सियाराम सिंह, रघुनंदन शास्त्री, अर्जुण झा, […]
पूर्ण शराबबंदी युगांतरकारी कदम फुल्लीडुमर. पूर्ण शराब बंदी के राज्य सरकार के निर्णय पर क्षेत्र के लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे राज्य के बेहतर भविष्य की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया है. भाजपा नेता राजेश सिंह, 20 सूत्री के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष पप्पू सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक सियाराम सिंह, रघुनंदन शास्त्री, अर्जुण झा, विनोद चंद्रवंशी, सदानंद सिंह आदि ने सरकार के इस निर्णय को बेहद युगांतरकारी बताया है. ———-मुआवजे के तौर पर मिला एक लाख का चेक फुल्लीडुमर. अंचलाधिकारी एके सरकार ने बुधवार को खेसर के घियाही निवासी कैली देवी को एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया. ज्ञात हो कि कैली देवी के पुत्र शंभु यादव का निधन बांका जेल में करीब 5 साल पूर्व हो गया था. इस घटना के मुआवजे की तौर पर उन्हें यह राशि दी गयी. शंभु यादव अपनी ही पत्नी के हत्या के मामले में जेल गया था. जहां बीमार पड़ कर उसकी मृत्यु हो गयी थी.