विभन्नि पदों के लिए 194 ने भरा परचा

विभिन्न पदों के लिए 194 ने भरा परचा शंभुगंज. पंचायत चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन बुधवार को भी प्रत्याशियों एवं समर्थकों से प्रखंड मुख्यालय परिसर भरा रहा. सोमवार को विभिन्न पदों के लिए कुल 194 लोगों ने नामांकन किया़ जिसमें मुखिया पद के लिए 24, सरपंच के लिए 14, पंचायत समिति सदस्य 16, ग्राम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 8:02 PM

विभिन्न पदों के लिए 194 ने भरा परचा शंभुगंज. पंचायत चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन बुधवार को भी प्रत्याशियों एवं समर्थकों से प्रखंड मुख्यालय परिसर भरा रहा. सोमवार को विभिन्न पदों के लिए कुल 194 लोगों ने नामांकन किया़ जिसमें मुखिया पद के लिए 24, सरपंच के लिए 14, पंचायत समिति सदस्य 16, ग्राम पंचायत सदस्य 64, ग्राम कचहरी के पंच पद के लिए 76 प्रत्याशियें ने नामांकन किया़ जबकि अंतिम दिन 41 प्रत्याशियों ने एनआर कटाये़ जिसके तहत मुखिया के लिए 1, सरपंच के लिए 3, पंचायत समिति सदस्य के लिए 1, वार्ड के लिए 8 एवं पंच के लिए 28 उम्मीदवारों ने एनआर कटाये. —————-पार्ट थ्री के परीक्षा प्रवेश-पत्र का वितरण आज से शंभुगंज. स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा आगामी 12 अप्रैल 2016 से आरंभ होनी है. इसे लेकर छात्रों के प्रवेश पत्र का वितरण आगामी 7 अप्रैल से आरंभ कर दिया जायेगा़ उपरोक्त जानकारी रामदेव असर्फी कॉलेज शंभुगंज के प्राचार्य बैद्यनाथ यादव ने दी.

Next Article

Exit mobile version