राजबाड़ा स्कूल में पेयजल संकट से त्राहिमाम

कटोरिया : कटोरिया-देवघर मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित प्रोन्नत मध्य विद्यालय राजबाड़ा में पिछले तीन सप्ताह से उत्पन्न पेयजल संकट की स्थिति गंभीर हो गयी है. प्यास बुझाने की खातिर विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं में त्राहिमाम मचा हुआ है. पानी और चावल की कमी के कारण लंबे समय से एमडीएम भी नहीं बन रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 5:22 AM

कटोरिया : कटोरिया-देवघर मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित प्रोन्नत मध्य विद्यालय राजबाड़ा में पिछले तीन सप्ताह से उत्पन्न पेयजल संकट की स्थिति गंभीर हो गयी है. प्यास बुझाने की खातिर विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं में त्राहिमाम मचा हुआ है. पानी और चावल की कमी के कारण लंबे समय से एमडीएम भी नहीं बन रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार राजबाड़ा स्कूल परिसर में लगा दोनों चापाकल पिछले बीस-पच्चीस दिनों से खराब पड़ा है.

विद्यालय के बच्चे प्यास बुझाने हेतु घर से बोतल में पानी ले जाने को विवश हैं. अधिकांश बच्चों को प्यास लगने पर विद्यालय छोड़ कर घर आना पड़ता है. राजबाड़ा के अभिभावक विशेश्वर यादव, गुड्डु रमानी, सुरेश रमानी, सीताराम रमानी, अवध वर्णवाल, कपिलदेव वर्णवाल, गणेश रमानी, भोला मोदी, कार्तिक मोदी आदि ने जिलाधिकारी से पहल कर शीघ्र पेयजल संकट को दूर करने की मांग की है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार ने बताया कि चापाकल खराब रहने के बारे में पीएचइडी विभाग को जानकारी भी दी गयी है, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है.

Next Article

Exit mobile version