15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलापूर्ति योजना में शिथिलता पर बरसे डीएम

जलापूर्ति योजना में शिथिलता पर बरसे डीएम – जनता दरबार में 90 फरियादियों ने दर्ज करायी अपनी शिकायतेंफाटो 7 बांका 5 जनता की शिकायत पर अधिकारी को निर्देश देते डीएम प्रतिनिधि4बांकाडीएम के जनता दरबार का आयोजन गुरुवार को समहारणालय सभागार में हुआ. डीएम निलेश देवरे की मौजूदगी में जिले के 90 फरियादियों के मामले को […]

जलापूर्ति योजना में शिथिलता पर बरसे डीएम – जनता दरबार में 90 फरियादियों ने दर्ज करायी अपनी शिकायतेंफाटो 7 बांका 5 जनता की शिकायत पर अधिकारी को निर्देश देते डीएम प्रतिनिधि4बांकाडीएम के जनता दरबार का आयोजन गुरुवार को समहारणालय सभागार में हुआ. डीएम निलेश देवरे की मौजूदगी में जिले के 90 फरियादियों के मामले को यहां सुना गया. जिनमें अधिकतर मामले इंदिरा आवास, जमीन से संबंधित, पैक्सो द्वारा धान न लिया जाना सहित अन्य से जुड़े थे.फुल्लीडुमर प्रखंड के भितिया पंचायत अंतर्गत नाढ़ा पहाड़ निवासी शिवनाराणयण यादव ने भितिया पैक्स द्वारा धान नहीं लिये जाने की शिकायत की. जबकि कटोरिया भाड़टोला की सावित्री देवी ने प्रखंड के नाजिर उत्तम कुमार पंडित पर घूस मांगने का आरोप लगाया. अमरपुर प्रखंड के डुमरामा निवासी निशा कुमारी ने अपने पिता स्व. चुनचुन घोष की मृत्यु कार्य सेवा के दौरान हो जाने पर अनुकंपा के आधार पर नौकरी की मांग की. आवेदन में उन्होंने कहा है कि उनके पिता की मृत्यु 1012 में ही हो गयी. जबकि उन्हें अब तक इसके एवज में सरकारी सेवा में कहीं भी जगह नहीं दी गयी है. डीएम ने सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. जबकि मुख्यमंत्री जलापूर्ति योजना के तहत कार्य में शिथिलता के लिए विभाग के कार्यपालक अभियंता को एवं पोस्ट ऑफिस से जुड़ी एक अन्य शिकायत पर इनके अधिकारी सहित दोनों की डीएम ने जम कर क्लास ली. इस मौके पर संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे. —————एसपी ने सुने तीन दर्जन मामले बांका. एसपी के दरबार का आयोजन बुधवार को एसपी सत्य प्रकाश के कार्यालय प्रकोष्ठ में हुआ. जिसमें करीब तीन दर्जन फरियादियों ने आवेदन देकर न्याय दिलाने की मांग की. इनमें अधिकतर मामले मारपीट, संबंधित थाने द्वारा कार्रवाई न किये जाना, जमीन विवाद आदि से जुड़े थे. सभी मामले को एसपी ने देखते हुए संबंधित थाने को इसके लिए कार्रवाई के निर्देश दिये. इस मौके पर कई थानाध्यक्ष मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें