13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे की हालत में प्रशक्षिु सिपाहियों ने मचाया उत्पात

नशे की हालत में प्रशिक्षु सिपाहियों ने मचाया उत्पात ग्रामीणों ने खदेड़ कर पांच सिपाहियों को पकड़ाएक फरार पकड़ाये सिपाहियों का पुलिस ने कराया मेडिकल जांच फोटो 7 बीएएन 62 सिपाही को कब्जे लेकर आती पुलिस व 63 सिपाहियों को अस्पताल ले जाती पुलिस प्रतिनिधि4कटोरियाकटोरिया व चांदन थाना के बॉर्डर पर गोनोबारी मोड़ स्थित नागराज […]

नशे की हालत में प्रशिक्षु सिपाहियों ने मचाया उत्पात ग्रामीणों ने खदेड़ कर पांच सिपाहियों को पकड़ाएक फरार पकड़ाये सिपाहियों का पुलिस ने कराया मेडिकल जांच फोटो 7 बीएएन 62 सिपाही को कब्जे लेकर आती पुलिस व 63 सिपाहियों को अस्पताल ले जाती पुलिस प्रतिनिधि4कटोरियाकटोरिया व चांदन थाना के बॉर्डर पर गोनोबारी मोड़ स्थित नागराज लाइन होटल में गुरुवार की शाम बांका पुलिस लाइन के आधा दर्जन प्रशिक्षु सिपाहियों ने जमकर उत्पात मचाया. सभी सिपाही नशे में धुत्त थे. लाइन होटल के स्टाफ के साथ मारपीट करने व कुर्सिया तोड़ने के बाद जब सभी प्रशिक्षु सिपाही बोलेरो पर सवार होकर बांका की ओर लौटने लगे, तो ग्रामीणों ने उन्हें इनारावरण के पास खदेड़ कर पकड़ा. ग्रामीणों ने सभी सिपाहियों की जम कर धुनाई भी की. इस क्रम में एक सिपाही मौके से भाग निकला, जबकि पांच को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. सभी सिपाही सिविल ड्रेस में ही थे. सूचना के बाद कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती एवं अवर निरीक्षक विजय कुमार सिंह दल-बल के साथ इनारावरण पहुंचे और सबों को कटोरिया थाना लाया. कटोरिया इंस्पेक्टर की उपस्थिति में सभी सिपाहियों का ओपी स्लिप काट कर मेडिकल जांच हेतु रेफरल अस्पताल भेजा गया. ग्रामीणों द्वारा पकड़े गये जवानों में मुकुंद कुमार (सिपाही नं 304) पिता स्व रामेश्वर सिंह ग्राम कटिहार, विक्की कुमार (सिपाही नं 75) पे अशोक चौधरी ग्राम प्रभुनाथनगर थाना नगर थाना छपरा जिला छपरा, सुमित कुमार रंजन (सिपाही नं 668) पिता शंभुशरण सिंह ग्राम रामपुर थाना रामपुर चरण जिला अरवल-नालंदा, प्रमोद कुमार पासवान (सिपाही नं 10) पिता प्रसाद पासवान ग्राम गनेली थाना करमचट जिला भभुआ और राजेश रंजन (सिपाही नं 117) पिता रणविजय सिंह ग्राम हड़ेल थाना मोहद्दीनगर जिला समस्तीपुर शामिल है. एक अन्य प्रशिक्षु सिपाही मौके से भाग कर जिला मुख्यालय पहुंच गया, जिसे बांका पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.पहले बाबाधाम में पूजा, फिर शुरू किया तांडवबांका पुलिस लाइन के छह प्रशिक्षु सिपाही गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे बोलेरो रिजर्व करके बाबाधाम पूजा-अर्चना के लिए निकले. बोलेरो चालक पुरुषोत्तम कुमार मंडल ग्राम बांका ने बताया कि पूजा के बाद सबों ने बिहार-झारखंड बॉर्डर पर ही स्थित शराब दुकान में शराब खरीदी और जश्न शुरू किया. कुछ देर बाद अपने में भी नोक-झोंक भी की. इस क्रम में बोलेरो चालक को भी थप्पड़ भी जड़ दिया. गोनोबारी मोड़ पर स्थित नागराज लाइन होटल में उतरते ही सिपाहियों ने होटल स्टाफ से पानी मांगा. पानी लेकर जैसे ही एक स्टाफ नजदीक आया, उसे देरी करने के आरोप में पीट दिया. गाली-गलौज करते हुए प्लास्टिक की कई कुर्सियां भी तोड़ दी. जब तक होटल संचालक व ग्रामीण जुटे, सभी सिपाही बोलेरो पर सवार होकर वहां से निकल गये. लेकिन इनारावरण में ग्रामीणों ने घेर कर सबों को पकड़ कर पहले धुना, फिर कटोरिया पुलिस के हवाले कर दिया. चार दिनों पहले ही ली थी शपथलाइन होटल में उत्पात मचाने वाले सभी प्रशिक्षु सिपाहियों ने गत 4 अप्रैल को ही आजीवन शराब नहीं पीने की शपथ ली थी. साथ ही अन्य लोगों को भी शराब के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में भी बतलाने का संकल्प लिया था. लेकिन सिपाहियों की इस हरकत के बाद आमजनों में बस यही चर्चा है कि जब कानून के रक्षक ही ऐसा करेंगे, तो अन्य लोगों से क्या उम्मीद की जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें