बाइक चोर गिरोह सक्रिय
बाइक चोर गिरोह सक्रिय बांका. बांका शहर और आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों सक्रिय बाइक चोरों के एक गिरोह ने शहरवासियों की नींद उड़ा कर रख दी है. पिछले एक माह के दौरान शहर के विभिन्न हिस्सों से आधे दर्जन से ज्यादा बाइक की चोरी हो चुकी है. इन मामलों की रिपोर्ट भी पुलिस […]
बाइक चोर गिरोह सक्रिय बांका. बांका शहर और आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों सक्रिय बाइक चोरों के एक गिरोह ने शहरवासियों की नींद उड़ा कर रख दी है. पिछले एक माह के दौरान शहर के विभिन्न हिस्सों से आधे दर्जन से ज्यादा बाइक की चोरी हो चुकी है. इन मामलों की रिपोर्ट भी पुलिस में दर्ज करायी गयी है. लेकिन गिरोह का उद्भेदन अब तक नहीं हो पाया है. लोग कहीं निकलने पर बाइक की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं.—————–बिजली आपूर्ति की मांग बांका. नगर पंचायत के अंतर्गत अल्पसंख्यक बहुल चुडैली गांव में बिजली नहीं है. बिजली के बिना यह गांव और यहां के ग्रामीण अंधेरे में रातें बिताने पर विवश हैं. विधायक गिरिधारी यादव के प्रवक्ता सुमित कुमार साह ने इस गांव में अविलंब बिजली व्यवस्था बहाल करने की मांग विभाग से की है. ——————अग्निपीड़ितों को राहत का निर्देश बांका. चांदन प्रखंड के चनबारी पंचायत अंतर्गत बेहरार गांव में आग लगने से बेघर हुए तीन परिवारों को अविलंब राहत सहायता पहुंचाने का निर्देश सांसद जय प्रकाश नारायण यादव ने अधिकारियों को दिया है. यह जानकारी राजद के प्रवक्ता ओम प्रकाश गुप्ता ने दी. ——————कोचिंग संचालकों की मनमानी पर रोक की मांग बांका. अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सौरभ सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत कोंचिग संचालकों की मनमानी बंद किये जाने की मांग की है. विज्ञप्ति में उन्होंने आरोप किया है कि कोचिंग संचालक प्रशिक्षण के नाम पर छात्रों को धोखा देकर अपनी जेबें भरने का काम कर रहे हैं.