दो नक्सली गिरफ्तार सर्च आॅपरेशन जारी

कोड़ासी के पास से पकड़ाये दोनों लखीसराय : एसपी अशोक कुमार के निर्देश पर गुरुवार को कजरा, पीरी बाजार व चानन के पहाड़ी क्षेत्रों में नक्सलियों की खोज में एएसपी अभियान रजनीश कुमार के नेतृत्व में सर्च आपरेशन चलाया गया. एसटीएफ, बीएमपी व जिला पुलिस के जवानों ने नक्सल सर्च अभियान के दौरान कोड़ासी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 2:58 AM

कोड़ासी के पास से पकड़ाये दोनों

लखीसराय : एसपी अशोक कुमार के निर्देश पर गुरुवार को कजरा, पीरी बाजार व चानन के पहाड़ी क्षेत्रों में नक्सलियों की खोज में एएसपी अभियान रजनीश कुमार के नेतृत्व में सर्च आपरेशन चलाया गया.
एसटीएफ, बीएमपी व जिला पुलिस के जवानों ने नक्सल सर्च अभियान के दौरान कोड़ासी के पास से दो नक्सली को गिरफ्तार करते हुए दो पिस्टल, कारतूस, नक्सल साहित्य, डेटोनेटर, तार के अलावा अन्य सामान बरामद किया गया. सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार नक्सलियों में कजरा थाना क्षेत्र के बरियारपुर कोड़ासी निवासी बटोरन कोड़ा व मनकट्ठा के राजीव साव को गिरफ्तार कियागया है.
दो पिस्टल, कारतूस, नक्सली साहित्य बरामद
एसटीएफ जवानों ने पीरी बाजार व कजरा थाना के दुगघम, कोड़ासी, हनुमान थान आदि जंगलों में सर्च अभियान चलाया. पुलिस ने जंगल में सर्च अभियान के दौरान कोड़ासी के पास से दो नक्सली को गिरफ्तार किया व दो पिस्टल, दर्जनों कारतूस, नक्सली साहित्य, सिनटेक्स, डेटोनेटर वायर, बम बनाने का सामान, पिट्ठू आदि जब्त किया. इस संबंध में एसपी अशोक कुमार ने कहा कि जवान जंगलों एवं पहाड़ी क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं. इस दौरान दो नक्सली की गिरफ्तारी हुई है. सामान बरामद
किया गया है.

Next Article

Exit mobile version