शराबबंदी को लेकर निकाली गयी जागरूकता रैली

बेलहर : प्रखंड अंतर्गत बहजोरा गांव में गुरुवार को जीविका परियोजना के बैनर तले सैकड़ों महिलाओं द्वारा शराबबंदी को लेकर रैली निकाली गयी. जिसमें ग्रामीणों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. रैली के साथ सभी महिलाओं ने अपने गांव में किसी को भी शराब पीने, बेचने एवं बनाने नहीं देने का संकल्प लिया. आस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 3:01 AM

बेलहर : प्रखंड अंतर्गत बहजोरा गांव में गुरुवार को जीविका परियोजना के बैनर तले सैकड़ों महिलाओं द्वारा शराबबंदी को लेकर रैली निकाली गयी. जिसमें ग्रामीणों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. रैली के साथ सभी महिलाओं ने अपने गांव में किसी को भी शराब पीने, बेचने एवं बनाने नहीं देने का संकल्प लिया. आस पास के गांव में भी शराबबंदी को लेकर जागरूकता फैलाने का शपथ लिया. रैली में झारखंड से शराब लाना बंद करो जी, बंद करो,

शराब का जो हुआ शिकार उसका उजड़ा घर परिवार, ना पीयेंगे ना पीने देंगे, हर महिला का यही पुकार शराब मुक्त अपना परिवार का नारा लगाया गया. इस मौके पर जीविका के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी पारसनाथ, अखिलेश कुमार विद्यार्थी, संजीव कुमार, धर्मवीर कुमार राय, सुमन भारती, ग्रामीण महिला बबीता देवी, कल्याणी देवी, सरस्वती देवी, पिंकी देवी, मंजु देवी, सुनीता देवी, नर्मदा देवी आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version