30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बांका : नशे में धुत प्रशिक्षु सिपाहियों ने मचाया उत्पात

कटोरिया : कटोरिया व चांदन थाना के बॉर्डर पर गोनोबारी मोड़ स्थित नागराज लाइन होटल में गुरुवार की शाम बांका पुलिस लाइन के आधा दर्जन प्रशिक्षु सिपाहियों ने जमकर उत्पात मचाया. सभी सिपाही नशे में धुत थे. लाइन होटल के स्टाफ के साथ मारपीट करने व कुरसियां तोड़ने के बाद जब सभी प्रशिक्षु सिपाही बोलेरो […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

कटोरिया : कटोरिया व चांदन थाना के बॉर्डर पर गोनोबारी मोड़ स्थित नागराज लाइन होटल में गुरुवार की शाम बांका पुलिस लाइन के आधा दर्जन प्रशिक्षु सिपाहियों ने जमकर उत्पात मचाया. सभी सिपाही नशे में धुत थे. लाइन होटल के स्टाफ के साथ मारपीट करने व कुरसियां तोड़ने के बाद जब सभी प्रशिक्षु सिपाही बोलेरो पर सवार होकर बांका की ओर लौटने लगे, तो ग्रामीणों ने उन्हें इनारावरण के पास खदेड़ कर पकड़ा.

ग्रामीणों ने सभी सिपाहियों की जम कर धुनाई भी की. इस दौरान एक सिपाही मौके से भाग निकला, जबकि पांच को ग्रामीणों ने पकड़ लिया.

सिविल ड्रेस में थे सभी : सभी सिपाही सिविल ड्रेस में ही थे. सूचना के बाद कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती व अवर निरीक्षक विजय कुमार सिंह दल-बल के साथ इनारावरण पहुंचे और सबों को कटोरिया
थाना लाया.
बांका : नशे में…
कटोरिया इंस्पेक्टर की उपस्थिति में सभी सिपाहियों का ओपी स्लिप काट कर मेडिकल जांच हेतु रेफरल अस्पताल भेजा गया. ग्रामीणों द्वारा पकड़े गये जवानों में मुकुंद कुमार (सिपाही नं 304) पिता स्व रामेश्वर सिंह ग्राम कटिहार, विक्की कुमार (सिपाही नं 75) पे अशोक चौधरी ग्राम प्रभुनाथनगर थाना नगर थाना छपरा जिला छपरा,
सुमित कुमार रंजन (सिपाही नं 668) पिता शंभुशरण सिंह ग्राम रामपुर थाना रामपुर चरण जिला अरवल-नालंदा, प्रमोद कुमार पासवान (सिपाही नं 10) पिता प्रसाद पासवान ग्राम गनेली थाना करमचट जिला भभुआ और राजेश रंजन (सिपाही नं 117) पिता रणविजय सिंह ग्राम हड़ेल थाना मोहद्दीनगर जिला समस्तीपुर शामिल हैं. एक अन्य प्रशिक्षु सिपाही मौके से भाग कर जिला मुख्यालय पहुंच गया, जिसे बांका पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels