शराब पीकर BMP जवानों ने किया बवाल, जानें

बांका : शराब पीकर हंगामा और बवाल करने वाले पांच बीएमपी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक बांका में तैनात पांच जवानों ने पहले जाकर झारखंड इलाके में शराब पी और वापसी के क्रम में एक होटल में रूकने के बाद काफी हंगामा करने लगे. जवानों ने नशे में होटल मालिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 11:41 AM

बांका : शराब पीकर हंगामा और बवाल करने वाले पांच बीएमपी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक बांका में तैनात पांच जवानों ने पहले जाकर झारखंड इलाके में शराब पी और वापसी के क्रम में एक होटल में रूकने के बाद काफी हंगामा करने लगे. जवानों ने नशे में होटल मालिक से मारपीट की उसके बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी से भी दुर्व्यवहार किया. मामले सामने आने के बाद जिले के एसपी सत्य प्रकाश ने कार्रवाई करते हुए पांचों सिपाहियों को निलंबित कर दिया है.

सिविल ड्रेस में थे बीएमपी जवान

झारखंड के देवघर से शराब पीने के बाद सभी बीएमपी जवान तुर्की मोड़ के पास नागराज होटल में खाना खाने पहुंचे. सादे ड्रेस में जवान नशे में धुत थे और होटल वालों से गाली-गलौज कर रहे थे. लाइन होटल के स्टॉफ से मारपीट करने के अलावा होटल को जवानों ने नुकसान पहुंचाया. कुर्सियां तोड़ी और होटल मालिक से भी दुर्व्यवहार किया. सूचना के बाद कटोरिया थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचे. थाना प्रभारी द्वारा परिचय देने के बाद जवान भड़क उठे और प्रभारी को भी बुरा-भला कहा. उसके बाद सभी जवानों को गिरफ्तार कर चांदन थाना को सौंप दिया गया. क्योंकि मामला चांदन थाना इलाके का था.

गांव वालों से भी हुई झड़प

नशे में धुत जवानों के साथ पास के गांव वालों से भी झड़प हुई. गांव के लोगों ने जवानों की पिटाई भी कर दी. वहीं दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक को जैसे ही इस घटना की सूचना मिली उन्होंने सभी जवानों को तत्काल निलंबित कर दिया. आरोपी पुलिसकर्मियों के नाम विक्की कुमार, मुकुन्द कुमार, राजेश रंजन, सुमित कुमार रंजन और प्रमोद कुमार बताया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version