चैती नवरात्र पर भक्तिमय हुआ माहौल
चैती नवरात्र पर भक्तिमय हुआ माहौल फोटो 8 बीएएन 62 नवरात्र पाठ करते पुरोहितप्रतिनिधि4कटोरियावासंतिक नवरात्र के प्रथम दिन कटोरिया एवं आसपास के मंदिरों व पूजा-पंडालों में मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की गयी. शुक्रवार को सुबह से ही पूजा-अराधना हेतु श्रद्धालुओं की कतार पूजा पंडालों में लगने लगी थी. इधर सभी पूजन-स्थलों […]
चैती नवरात्र पर भक्तिमय हुआ माहौल फोटो 8 बीएएन 62 नवरात्र पाठ करते पुरोहितप्रतिनिधि4कटोरियावासंतिक नवरात्र के प्रथम दिन कटोरिया एवं आसपास के मंदिरों व पूजा-पंडालों में मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की गयी. शुक्रवार को सुबह से ही पूजा-अराधना हेतु श्रद्धालुओं की कतार पूजा पंडालों में लगने लगी थी. इधर सभी पूजन-स्थलों पर लाउडस्पीकर पर हो रहे दुर्गा सप्तशती पाठ से समूचा माहौल भक्तिमय हो गया है. कटोरिया के प्रखंड कॉलोनी स्थित संकट मोचनधाम मंदिर परिसर में पंडित अरूण तिवारी एवं लक्ष्मीकांत पांडेय द्वारा सामूहिक स्वर में नवरात्र पाठ किये जा रहे हैं. जबकि संध्या पूजन के बाद महिला श्रद्धालुओं द्वारा देवी गीतों का गायन हो रहा है. यहां आयोजन को सफल बनाने में प्रेमशंकर साह, सुबोध यादव, अवधेश उर्फ गुड्डु यादव, रामशंकर साह, श्यामशंकर साह, मुकेश यादव, भोला यादव, शंभु यादव, प्रणव सिंहा, मुन्ना वर्णवाल, दिनेश साह आदि अहम भूमिका निभा रहे हैं. मूर्तिकार श्याम आर्ट द्वारा भी मां भगवती की आकर्षक प्रतिमा तैयार की जा रही है. कटोरिया के अलावा देवासी, जमदाहा एवं सुपाहा में भी चैती दुर्गापूजा समारोह का आयोजन धूमधाम से शुरू हो गया है.