नामांकन के दौरान उग्र भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव – पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में किया लाठीचार्ज- भीड़ के सामने पुलिस हुई बौनीफोटो 8 बांका 6, 7 : भगदड़ में लोगों की भीड़ एवं भीड़ को देखते पुलिस व अधिकारी प्रतिनिधिा4धोरैयाधोरैया प्रखंड मुख्यालय में शुक्र वार को नामांकन के दौरान उस समय भगदड़ मच गयी जब प्रत्याशी समर्थकों की भीड़ ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाते हुये अचानक पथराव शुरू कर दिया़ इधर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए लाठीचार्ज किया. लेकिन भारी संख्या में जुटी समर्थकों की भीड़ के आगे पुलिस की एक न चली़ लगातार हो रहे पथराव के कारण पुलिसकर्मी मौके से जान बचाकर भाग खड़े हुए. इस बीच बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता व थानाध्यक्ष शोएब आलम मौके पर तैनात रहे तथा लोगों से कानून व्यवस्था को हाथ में नहीं लेने की अपील करते रहे़ पब्लिक ने जम कर पुलिस पर रोड़ेबाजी की़ चैती नवरात्र के पहले दिन शुभ मानते हुए शुक्रवार को नामांकन के लिए प्रखंड मुख्यालय में अप्रत्याशित भीड़ उमड़ पड़ी थी़ भीड़ को काबू करने के लिए प्रशासन को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा था़ निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाची पदाधिकारी द्वारा नामांकन स्थल पर प्रत्याशी और उनके प्रस्तावक को जाने की अनुमति दी गयी है ताकि बेवजह भीड़ ना लगे़ लेकिन प्रशासनिक व्यवस्था को धता बताते हुए कई समर्थक भी प्रत्याशी के साथ अंदर चले जाते हैं. प्रशासन बीच बीच प्रवेश द्वार पर आमजन को रोक बेबजह भीड़ नहीं लगाने की अपील करती है़ इसी भारी भीड़ के बीच पुलिस अपील कर रही थी़ इस दौरान पुलिस के जवानों ने समर्थकों से प्रवेश द्वार पर भीड़ नहीं लगाने की बात कही़ बेकाबू होती भीड़ देख पुलिस काफी परेशान थी़ दोनों ओर से इसी क्रम में मामला उग्र हो गया. पुलिस समर्थकों को दूर जाने की बात कहकर खदेड़ने लगे़ इस दौरान मची भगदड़ में एक प्रत्याशी का समर्थक जगतपुर निवासी विभाष यादव बगल स्थित दुकान से जा टकराया, जिससे उसका सिर फट गया़ इधर, लोगों के बीच मची भगदड़ में लोगों ने यह सोचा कि पुलिस की लाठी से उसका सिर फट गया है और समर्थक उग्र हो गये़ लोगों ने जमकर पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया़ भीड़ के आगे पुलिस बौनी पड़ गयी़ लगातार हो रहे पथराव से पुलिस को जान बचाकर भागना पड़ा़ घंटों तक धोरैया के प्रभारी सीओ सह बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता व थानाध्यक्ष शोएब आलम लोगों से शांत होने की अपील करते रहे़ बीडीओ, थानाध्यक्ष, बीससूत्री अध्यक्ष की विनती के घंटों बाद मामला पर काबू किया जा सका़ प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी गुरुदेव प्रसाद गुप्ता ने कहा कि पथराव करने वाले लोगों को चिह्नित कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी़
नामांकन के दौरान उग्र भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव
नामांकन के दौरान उग्र भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव – पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में किया लाठीचार्ज- भीड़ के सामने पुलिस हुई बौनीफोटो 8 बांका 6, 7 : भगदड़ में लोगों की भीड़ एवं भीड़ को देखते पुलिस व अधिकारी प्रतिनिधिा4धोरैयाधोरैया प्रखंड मुख्यालय में शुक्र वार को नामांकन के दौरान उस समय भगदड़ मच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement