इग्नू के छात्राओं के लिए उपलब्ध है पाठ्य सामग्री
इग्नू के छात्राओं के लिए उपलब्ध है पाठ्य सामग्री बांका. इग्नू के सत्र जनवरी के फ्रेश एमए, बीए प्रथम वर्ष एवं बीपीपी तथा रिरजिस्टर्ड बीए, बीकॉम पार्ट-2/3 एवं एमए पार्ट-2 के लिए पाठ्य सामग्री केंद्र में तैयार है. इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक सुबास चंद्र सिंह ने छात्रों के लिए सूचना जारी की है कि […]
इग्नू के छात्राओं के लिए उपलब्ध है पाठ्य सामग्री बांका. इग्नू के सत्र जनवरी के फ्रेश एमए, बीए प्रथम वर्ष एवं बीपीपी तथा रिरजिस्टर्ड बीए, बीकॉम पार्ट-2/3 एवं एमए पार्ट-2 के लिए पाठ्य सामग्री केंद्र में तैयार है. इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक सुबास चंद्र सिंह ने छात्रों के लिए सूचना जारी की है कि वे आई कार्ड के साथ पहुंच कर अपनी पाठ्य सामग्री प्राप्त करें. ——————-प्रवेश का वितरण आज से बांका. सार्वजनिक महाविद्यालय सर्वोदयनगर में स्नातक तृतीय खंड परीक्षा 2015 हेतु प्रवेश पत्र 9 अप्रैल से वितरित किया जायेगा. प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थियों को महाविद्यालय का परिचय पत्र साथ लाना होगा. इसके अलावा स्नातक कला एवं वाणिज्य संकाय पार्ट-2 2014-15 के छात्रों को परीक्षा प्रपत्र 9 से 19 अप्रैल तक भरा जायेगा. विलंब शुल्क के साथ परीक्षा प्रपत्र 20 से 28 अप्रैल तक लिये जायेंगे. यह जानकारी महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ने दी.