ऑटो पलटने से चार यात्री जख्मी
ऑटो पलटने से चार यात्री जख्मी फोटो 8 बीएएन 60 : जख्मी यात्रीकटोरिया. कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर आरपत्थर व कैथाकुरा गांव के बीच ढलान पर तीखे मोड़ में शुक्रवार की सुबह एक अनियंत्रित ऑटो पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ऑटो पर सवार चार यात्री जख्मी हो गये. इसमें गंभीर रूप से जख्मी एक यात्री को […]
ऑटो पलटने से चार यात्री जख्मी फोटो 8 बीएएन 60 : जख्मी यात्रीकटोरिया. कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर आरपत्थर व कैथाकुरा गांव के बीच ढलान पर तीखे मोड़ में शुक्रवार की सुबह एक अनियंत्रित ऑटो पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ऑटो पर सवार चार यात्री जख्मी हो गये. इसमें गंभीर रूप से जख्मी एक यात्री को ग्रामीणों के सहयोग से रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जो कैथाकुरा गांव का सुरेश यादव है. उसका बायां पैर टूट गया है. उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल बांका रेफर कर दिया. जख्मी सुरेश ने बताया कि वह ऑटो पर सवार होकर कटोरिया बाजार से घर लौट रहा था. ऑटो चालक काफी लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चला रहा था. इस कारण मोड़ पर ऑटो काफी स्पीड में ही पलट गयी. अन्य जख्मी यात्रियों का उपचार प्राइवेट क्लिनिक में कराया गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को कब्जे में ले लिया है. चालक मौके से फरार हो गया.