भागवत कथा को निकली कलश शोभायात्रा
भागवत कथा को निकली कलश शोभायात्रा फोटो 8 बांका 35 एवं 36 कलश शोभा यात्रा में शामिल महिलाएं व झांकियां प्रतिनिधि4बांकाप्रखंड क्षेत्र के चुटिया गांव में सात दिवसीय भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ शुक्रवार को कलश शोभा यात्रा के साथ हुआ. चुटिया गांव की सैकड़ों महिलाओं ने शुक्रवार को तारा मंदिर से जल […]
भागवत कथा को निकली कलश शोभायात्रा फोटो 8 बांका 35 एवं 36 कलश शोभा यात्रा में शामिल महिलाएं व झांकियां प्रतिनिधि4बांकाप्रखंड क्षेत्र के चुटिया गांव में सात दिवसीय भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ शुक्रवार को कलश शोभा यात्रा के साथ हुआ. चुटिया गांव की सैकड़ों महिलाओं ने शुक्रवार को तारा मंदिर से जल उठा कर उक्त स्थल पर कलश को स्थापित किया. शोभा यात्रा में बाजे गाजे एवं तरह तरह की झांकियों के साथ सैकड़ों की संख्या में पुरुष श्रद्धालु भी शामिल थे. शोभा यात्रा जुलूस शहर की मुख्य सड़कों से होकर गुजरा जिसे देखने शहर के लोग घरों से निकल पड़े. 8 अप्रैल से 16 अप्रैल तक चलने वाले इस कथा सप्ताह में वृंदावन से आये कथा वाचक गुरु शरण महाराज के द्वारा शाम में कथा कही गयी. जिसमें काफी संख्या में आसपास के श्रद्धालु पहुंचे.