उत्पात मचाने वाले सभी छह प्रशिक्षु सिपाही भेजे गये जेल – एसपी ने सभी आरोपी सिपाहियों को किया निलंबित – मेडिकल रिपोर्ट के बाद बर्खास्तगी की होगी कार्रवाईप्रतिनिधि4कटोरियापूर्ण शराबबंदी वाले बिहार राज्य में नशे की हालत में उत्पात मचाने वाले प्रशिक्षु सिपाहियों को निलंबन के बाद जेल भेज कर बेहतरीन उदाहरण पेश की गयी है. घटना के संबंध में चांदन थाना में नागराज लाइन होटल के मैनेजर विजय कुमार के बयान पर धारा 341, 323, 427, 504, 506, 34 भादवि एवं 53बी उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें बांका पुलिस लाइन के प्रशिक्षु सिपाही राजेश रंजन, मुकुंद कुमार, प्रमोद कुमार पासवान, मुकेश कुमार, अमरेंद्र सिंह एवं पिंटू कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. प्राथमिकी में नशे की हालत में होटल स्टाफ के साथ मारपीट एवं कुर्सी, टेबुल, बैंच, चौकी आदि तोड़ देने का भी आरोप लगाया गया है. सभी आरोपी प्रशिक्षु सिपाहियों की मेडिकल जांच रेफरल अस्पताल कटोरिया, सदर अस्पताल बांका एवं मायागंज भागलपुर में करायी गयी. चांदन थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि सभी छह प्रशिक्षु सिपाहियों को बांका जेल भेज दिया गया. ज्ञात हो कि गुरुवार की शाम देवघर में पूजा-अर्चना के बाद बांका लौटने के क्रम में पुलिस लाइन के प्रशिक्षु सिपाहियों ने नशे की हालत में कटोरिया-देवघर मार्ग पर गोनोबारी स्थित नागराज लाइन होटल में तांडव मचाया था. सभी सिपाहियों को ग्रामीणों ने घेर कर इनारावरण के निकट पकड़ कर जमकर धुनाई भी की थी. इसके बाद कटोरिया पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया था. कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती ने रेफरल अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद सभी सिपाहियों को चांदन पुलिस को सुपुर्द कर दिया. चांदन पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर सबों को जेल भेज दिया. इससे पहले एसपी डा सत्यप्रकाश ने शुक्रवार की रात ही सभी उत्पाती सिपाहियों को निलंबित कर दिया था. एसपी ने मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद बर्खास्तगी की भी प्रक्रिया चलाने की बात कही है.
उत्पात मचाने वाले सभी छह प्रशक्षिु सिपाही भेजे गये जेल
उत्पात मचाने वाले सभी छह प्रशिक्षु सिपाही भेजे गये जेल – एसपी ने सभी आरोपी सिपाहियों को किया निलंबित – मेडिकल रिपोर्ट के बाद बर्खास्तगी की होगी कार्रवाईप्रतिनिधि4कटोरियापूर्ण शराबबंदी वाले बिहार राज्य में नशे की हालत में उत्पात मचाने वाले प्रशिक्षु सिपाहियों को निलंबन के बाद जेल भेज कर बेहतरीन उदाहरण पेश की गयी है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement