सूइया व चांदन में आकर्षक झांकी के साथ निकली प्रभात-फेरी

सूइया व चांदन में आकर्षक झांकी के साथ निकली प्रभात-फेरी फोटो 8 बीएएन 64 चांदन में निकली झांकीप्रतिनिधि4कटोरिया/चांदन हिंदू नववर्ष के मौके पर सूइया एवं चांदन में शुक्रवार को भैया-बहनों ने आकर्षक झांकी के साथ पद संचलन कर वर्ष प्रतिपदा उत्सव धूमधाम से मनाया. सूइया बाजार स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के भैया-बहनों ने झांकी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

सूइया व चांदन में आकर्षक झांकी के साथ निकली प्रभात-फेरी फोटो 8 बीएएन 64 चांदन में निकली झांकीप्रतिनिधि4कटोरिया/चांदन हिंदू नववर्ष के मौके पर सूइया एवं चांदन में शुक्रवार को भैया-बहनों ने आकर्षक झांकी के साथ पद संचलन कर वर्ष प्रतिपदा उत्सव धूमधाम से मनाया. सूइया बाजार स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के भैया-बहनों ने झांकी के साथ बाजार का भ्रमण किया. इसके बाद विद्यालय परिसर में विश्व कल्याण के उद्देश्य से हवन का भी कार्यक्रम किया गया. आयोजन में प्रधानाचार्य परमेश्वर यादव, आचार्य केशव कुमार मिश्र आदि सक्रिय रहे. इधर चांदन बाजार में रतन लाल साधुराम बंसल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दुम्मा के भैया-बहनों ने झांकी के साथ पद संचलन किया. ओम लिखा हुआ गेरूआ रंग ध्वज के साथ नगर भ्रमण करते हुए नववर्ष मंगलमय हो के नारे भी लगाये गये. इस क्रम में हलुआ, मिसरी, बादाम आदि का भी वितरण किया गया. आयोजन में प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार, शिक्षक विजय कुमार, लखन प्रसाद यादव, सुधांशु शेखर, रितुराज, रीना शर्मा, अनिल कुमार, मीनू कुमारी, सुमन झा, राजा, शालीग्राम, रमेश आदि सक्रिय रहे.

Next Article

Exit mobile version