नामांकन वापसी के पहले दिन पांच ने लिया नाम वापस
नामांकन वापसी के पहले दिन पांच ने लिया नाम वापस – एक का परचा अस्वीकृत प्रतिनिधि4अमरपुरनामांकन वापसी के पहले दिन चार मुखिया उम्मीदवार सहित पांच लोगों ने नाम वापस लिया. जबकि एक पंचायत समिति पद पर दाखिल पर्चा को अस्वीकृत कर दिया गया. प्रखंड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, गरीबपुर पंचायत से मुखिया पद […]
नामांकन वापसी के पहले दिन पांच ने लिया नाम वापस – एक का परचा अस्वीकृत प्रतिनिधि4अमरपुरनामांकन वापसी के पहले दिन चार मुखिया उम्मीदवार सहित पांच लोगों ने नाम वापस लिया. जबकि एक पंचायत समिति पद पर दाखिल पर्चा को अस्वीकृत कर दिया गया. प्रखंड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, गरीबपुर पंचायत से मुखिया पद से कंचन दूबे, नौशाबा बैगम, कुशमाहा पंचायत से संजय मिश्र, भरको पंचायत से जीतन तांती ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. जबकि बैजूडीह पंचायत से पंचायत समिति पद पर राज किशोर पोद्दार की पत्नी बुलबुल देवी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया था. जो निर्वाची पदाधिकारी ने आरक्षण रोस्टर में नहीं आने के चलते उनका पर्चा अस्वीकृत कर दिया. शनिवार को भी नामांकन वापस लिया जायेगा. सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन सोमवार को किया जायेगा. —————-ऑटो पलटने से चार जख्मी अमरपुर. अमरपुर भागलपुर मुख्य मार्ग के बुच्चीमोड़ के समीप ऑटो पलटने से चार लोग जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, ऑटो गाड़ी अमरपुर से भागलपुर की तरफ जा रही थी. बुच्चीमोड़ पर आते ही गाड़ी असंतुलित होकर पलट गयी. जिसमें सवार शाहकुंड प्रखंड के नारायणपुर गांव निवासी अमित कुमार, अनिल कापरी की पत्नी कल्पना देवी, अशोक कापरी, अमित कापरी की पुत्री खुशी कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सभी जख्मी को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उपचार किया जा रहा था. बताया जाता है कि सभी लोग खुशी कुमार का एडमिशन कराने के लिए अमरपुर आये थे. वापस लौटने के क्रम में दुर्घटना हो गयी.