ट्रबल शूटर: कैरियर सलाह

ट्रबल शूटर: कैरियर सलाह फोटो 8 बांका 1 रवि प्रकाश झा, कैरियर काउंसलर 1. सवाल- मैंने इस वर्ष आइएससी की परीक्षा दी है. मैं आइआइटी प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लेना चाहता हूं. मैं एक छोटे शहर से हूं और आर्थिक रूप से कमजोर भी. मैं कही बाहर जाकर इसके लिए कोचिंग लेने की स्थिति में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

ट्रबल शूटर: कैरियर सलाह फोटो 8 बांका 1 रवि प्रकाश झा, कैरियर काउंसलर 1. सवाल- मैंने इस वर्ष आइएससी की परीक्षा दी है. मैं आइआइटी प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लेना चाहता हूं. मैं एक छोटे शहर से हूं और आर्थिक रूप से कमजोर भी. मैं कही बाहर जाकर इसके लिए कोचिंग लेने की स्थिति में नहीं हूं. आइआइटी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी क्या ऑनलाइन हो सकती है. अगर हां तो कैसे? कृपया उचित मार्गदर्शन करें. तेजस्वी गौतम, बांका सलाह: आइआइटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए आपको कोचिंग पर निर्भरता से मुक्ति मिलने वाली है. आप चाहे तो इसकी ऑनलाइन तैयारी कर सकते हैं. छात्राओं की मदद के लिए सरकार के स्तर से आइआइटीपल नामक वेबसाइट शुरू की जाने वाली है. यह वेबसाइट छात्रों को आइआइटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए नि:शुल्क सामग्री उपलब्ध करायेगी. इस वेबसाइट की शुरुआत उन्हीं छात्रों की जरूरतों को ध्यान में रख कर की जा रही है, जो कोचिंग के लिए महंगी फीस देने की स्थिति में नहीं हैं. इस वेबसाइट पर भौतिक, रसायण वर गणित के अलावा संबंधित विषयों के विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में उच्च स्तरीय पाठ्य सामग्री दी जायेंगे. 2. सवाल: मैं चार्टड एकाउंटेंट बनना चाहता हूं. इसके लिए कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट परीक्षा कब और कहां होती है और इसके शिड्यूल क्या हैं? कृपया मार्गदर्शन करें.तन्मय घोष, बौंसीसलाह: आपने यह नहीं बताया है कि आपकी शैक्षणिक योग्यता क्या है. फिर भी आपको बता दें कि इंस्टीच्यूट ऑफ चार्टड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने जून 2016 में आयोजित होने वाले कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट का शिड्यूल जारी कर दिया है. यह आयोजन 19 जून 2016 को दो सत्रों में होगा. दोनों सत्र दो दो घंटे का होगा. पहले सत्र में फंडामेंटल ऑफ एकाउंटिंग तथा दूसरे सत्र में मर्केंटाइल लॉ पर केंद्रित प्रश्न होंगे. यह टेस्ट देश भर के 167 केंद्रों में होंगे. इस टेस्ट में शामिल होने के लिए आवेदन की प्रक्रिया पांच अप्रैल से शुरू हो चुकी है, जो 26 अप्रैल तक चलेगी. इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 3. सवाल: मैं बीए पास हूं. मैं यह तय नहीं कर पा रहा हूं कि आगे क्या करूं. मेरे घर की माली हालत ठीक नहीं. कहीं रोजगार प्राप्त करना चाहता हूं. सरकारी नौकरी की प्रक्रिया सरल नहीं है. एक स्नातक छात्र के लिए निजी क्षेत्र में रोजगार की क्या संभावनाएं हैं. कृपया उचित मार्गदर्शन करें. अजय सिंह, बांका सलाह: आज के दौर में खास तौर से निजी क्षेत्र में रोजगार हासिल करने के लिए तकनीकी शिक्षा जरूरी है. जैसा कि आपने बताया आप स्नातक हैं वह भी कला विषय में. ऐसे में निजी क्षेत्र में अनुसचिवीय नौकरी आपको मिल सकती है. विभिन्न रोजगार समाचार पत्रों व प्रतियोगिता पत्रिकाओं में ऐसी बहालियों के लिए सूचनाएं प्रकाशित होती हैं. आप उनका अध्ययन कर उचित पद के लिए आवेदन करें. ऐसे पदों पर बहाली आम तौर पर सामान्य साक्षात्कार के आधार पर होती है. इसके लिए आप समेकित तैयारी कर लें. सामान्य ज्ञान व सामयिक घटनाक्रम पर खास अध्ययन रखें. प्रयास करते रहें. आपको सफलता मिलेंगी. 4. सवाल: मैं डिप्लोमा इंजीनियर हूं. सिविल इंजीनियरिंग में मैंने एक प्रतिष्ठित सरकारी संस्थान से डिप्लोमा लिया है. मैं तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में अध्यापक बनना चाहता हूं. क्या इसके लिए कोई अन्य प्रक्रिया है? कृपया उचित जानकारी दें. राजेश रंजन, अमरपुरसलाह: अध्यापन के क्षेत्र में वही व्यक्ति सफल हो सकता है, जिसे विषय का विस्तृत जानकारी हो. अध्यापन एक जिम्मेदारी भरा व्यवसाय है. इस क्षेत्र में जाने के लिए आप सुनिश्चित हो ले कि संबंधित विषय में आप पकड़ रखते हैं. इस क्षेत्र के लिए जो नये नियम बने हैं उसके अनुसार तकनीकी संस्थानों में पढ़ाने के लिए सीटीआइ का प्रशिक्षण अनिवार्य कर दिया गया है. प्रवेश परीक्षा के माध्यम से आप सीटीआइ में प्रवेश ले सकते हैं. इसके अलावा प्राइवेट आइटीआइ संस्थानों में भी साक्षात्कार के जरिये आप प्रशिक्षक बन सकते हैं. 5. सवाल: मैं बीएससी कर रहा हूं. स्नातक परीक्षा पास करने के बाद मनोविज्ञान के क्षेत्र में रोजगार की क्या संभावनाएं हैं. मनोविज्ञान के क्षेत्र में काउंसलर बनने के लिए मुझे क्या करना होगा?शुभम शांडिल्य, बांका सलाह: प्रतिस्पर्द्धा और भाग दौड़ वाली जिंदगी के आज के दौर में तनाव और परेशानी तेजी से बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में हमारे बीच मनोविज्ञानी की भूमिका भी तेजी से बढ़ रही है. सभ्यता व आधुनिकीकरण के नाम पर समाज का जितना भौतिक विकास हो रहा है, मनोविज्ञानियों का कार्य क्षेत्र और उनकी जरूरत उतनी ही तेजी से बढ़ रही है. आप बाल मनोवैज्ञानिक, शैक्षिक व अपराध मनोवैज्ञानिक आदि बन सकते हैं. आप सरकारी व निजी दोनों ही क्षेत्रों में मनोवैज्ञानिक काउंसिलिंग, शोध व शिक्षण कार्यों से भी जुड़ सकते हैं. 6. सवाल: मैं वाणिज्य विषय से प्रथम श्रेणी में स्नातकोत्तर हूं. मैं बैंकिंग सेवा में जाना चाहता हूं. बैंक में नौकरी प्राप्त करने के लिए मुझे किस प्रकार तैयारी करनी चाहिए. कृपया नये पैटर्न की भी जानकारी दें.अनुपम साह, कटोरियासलाह: बैंकिंग सेवा में जाने के लिए सिर्फ स्नातक की डिग्री ही पर्याप्त है. आप बैंकिंग सेवाओं के क्षेत्र में नौकरी प्राप्त करने की पूरी शैक्षणिक अर्हता रखते हैं. इसके लिए होने वाली प्रवेश परीक्षाओं में सफलता के लिए सधी हुई तैयारियों की जरूरत है. आप गणित, तर्कशक्ति व अंग्रेजी पर विशेष पकड़ बनायें. बैंकिंग परीक्षाओं के लिए प्रश्नों को शॉर्ट ट्रिक पद्धति से हल करने क्षमता विकसित करें. साथ ही साथ समसामयिक विषयों एवं बैंकिंग गतिविधियों व कंप्यूटर विषयों से भी प्रश्न पूछे जाते हैं. इस लिए इसकी भी भरपूर तैयारियां करें. 7. सवाल: मैंने राजनीतिक शास्त्र विषय से एमए किया हूं. मैं अध्यापन के क्षेत्र में जाना चाहती हूं. मैं बीएड करना चाहती हूं. पर इसमें खर्च बहुत ज्यादा हो सकता है, जो मैं उठा नहीं सकती. कृपया मार्गदर्शन करें. श्वेता शर्मा, अमरपुरसलाह: आप एमए हैं. चाहे तो नेट की तैयारी कर सकती हैं. बीएड भी कर सकती हैं. इसके लिए सरकारी के अलावा बहुत से मान्यता प्राप्त निजी प्रशिक्षण संस्थान भी हैं. इन कॉलेजों की फीस कुछ ज्यादा होती है, लेकिन इससे घबरायें नहीं. दृढ़ इच्छा शक्ति व संकल्प के साथ आप सर्वप्रथम अपनी आगे की पढ़ाई के लिए प्राथमिकता तय कर लें. बीएड एकमात्र विकल्प नहीं है. आप संबंधित जिले के डॉयट से प्राइमरी टीचर ट्रेनिंग कर शिक्षक बन सकती हैं. इसके अलावा पोस्ट ग्रेजुएशन व पीएचडी भी कर सकती हैं. आर्थिक दिक्कतें दूर करने के लिए आप घर से कोई काम शुरू करें. 8. सवाल: मैं प्रथम श्रेणी से स्नातक वाणिज्य हूं. मैं सिविल सेवा में जाना चाहता हूं. बिहार सिविल सेवा की परीक्षा के लिए तैयारी किस प्रकार करनी चाहिए. कृपया उचित मार्गदर्शन करें? रंजन रवि, रजौनसलाह: आप बिहार सिविल सेवा व केंद्रीय सिविल सेवा दोनों की परीक्षा में शामिल होने की शैक्षणिक अर्हता रखते हैं. बिहार सिविल सेवा की परीक्षा में शामिल होने की योग्यता स्नातक ही है. इसमें अंक की कोई अनिवार्यता नहीं है. आप इसके लिए तैयारियां कर सकते हैं. बीपीएससी परीक्षा में सफलता के लिए आप द्वारा रखे गये विषयों का गंभीर अध्ययन जरूरी है.

Next Article

Exit mobile version