वर्ष प्रतिपदा आयोजित हुए विभन्नि कार्यक्रम
वर्ष प्रतिपदा आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम फोटो 8 बांका 38 वर्ष प्रतिपदा कार्यक्रम में भाग लेते अभाविप कार्यकर्ता प्रतिनिधि4बांकाभारतीय नववर्ष विक्रम संवत 2073 की वर्ष प्रतिपदा पर शुक्रवार को बांका सहित जिले भर में कार्यक्रम आयोजित कर भारतीय संस्कृति तथा भारत की एकता एवं अखंडता अक्षुण्ण रखने का संकल्प लिया गया. स्थानीय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ […]
वर्ष प्रतिपदा आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम फोटो 8 बांका 38 वर्ष प्रतिपदा कार्यक्रम में भाग लेते अभाविप कार्यकर्ता प्रतिनिधि4बांकाभारतीय नववर्ष विक्रम संवत 2073 की वर्ष प्रतिपदा पर शुक्रवार को बांका सहित जिले भर में कार्यक्रम आयोजित कर भारतीय संस्कृति तथा भारत की एकता एवं अखंडता अक्षुण्ण रखने का संकल्प लिया गया. स्थानीय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय में अभाविप कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित कर भारत माता को पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने दीपक भी जलाये. इस अवसर पर जिला प्रमुख बीएन मंडल ने भारतीय नववर्ष एवं विक्रम संवत्सर की उत्पत्ति एवं परंपरा पर प्रकाश डाला. उन्होने कहा कि श्रृष्टि की रचना वर्ष प्रतिपदा के दिन ही हुई. भगवान श्रीराम एवं धर्मराज युद्धिष्ठिर का राजतिलक, सिख्खो के द्वितीय गुरू अंगदेव जी का जन्म आदि इसी तिथि को हुआ. इस मौके पर परिषद के सदस्यों ने भारत माता के जयकारे के साथ देश की एकता एवं अखंडता के लिए हर संभव कुर्बानी देने के लिए तैयार रहने का संकल्प दोहराया. कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारी सदस्य सौरभ, आदित्य, अभिनव, आनंद, नीतीश, चंदन, मिथलेश, मोनू, गौतम, वंशीधर, आनंद, चंद्रशेखर आदि शामिल हुए. इधर भारतीय नववर्ष के अवसर पर शुक्रवार को दिन भर बधाई एवं शुभकामना संदेशों का आदान प्रदान चलता रहा. संघ परिवार की ओर से इस दिन शहर के गलियों, बाजारों तथा चौंक चौंराहों पर केसरिया झंडे लगाये गये. जगह जगह रंगोलियां बनाई गयी तथा नारे लिखे गये.