दर्वेपट्टी व राजबाड़ा की टीमों ने जीते मैच
कटोरिया : ग्राम पंचायत कटोरिया के राजबाड़ा गांव के मैदान पर चल रहे राजबाड़ा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत शनिवार को दो मैच खेले गये. टूर्नामेंट के एक क्वार्टर फाइनल मैच में कठौन टीम का मुकाबला दर्वेपट्टी टीम से हुआ. जिसमें दर्वेपट्टी की टीम ने दो विकेट से मैच जीत लिया. वहीं टूर्नामेंट के […]
कटोरिया : ग्राम पंचायत कटोरिया के राजबाड़ा गांव के मैदान पर चल रहे राजबाड़ा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत शनिवार को दो मैच खेले गये. टूर्नामेंट के एक क्वार्टर फाइनल मैच में कठौन टीम का मुकाबला दर्वेपट्टी टीम से हुआ. जिसमें दर्वेपट्टी की टीम ने दो विकेट से मैच जीत लिया. वहीं टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मैच में राजबाड़ा टीम का मुकाबला तुलसीवरण टीम से हुआ. इसमें राजबाड़ा ने एक विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर लिया.
क्वार्टर फाइनल मैच में कठौन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवर के मैच में 9 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाये. जवाबी पारी खेलते हुए दर्वेपट्टी की टीम ने 13वें ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया. मैन ऑफ दि मैच का खिताब मिलन कुमार को दिया गया.
उसने 20 गेंद में 43 रन बनाये. सेमीफाइनल मैच में तुलसीवरण की टीम ने सभी विकेट खोकर 82 रन बनाये. जवाबी पारी में राजबाड़ा की टीम ने छठे ओवर में ही 9 विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया. मैन ऑफ दि मैच का खिताब विजेता टीम के बिट्टू कुमार को मिला. उसने 19 गेंद पर 32 रन बनाये और तीन विकेट भी चटकाये. अंपायरिंग कपिलदेव वर्णवाल व रितेश पांडेय जबकि स्कोरिंग सुमित पांडेय व राजीव कुमार ने किया.