पल्स पोलियो राउंड की सफलता के लिए पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण

कटोरिया : रेफरल अस्पताल के सभा कक्ष में शनिवार को पोलियो पर्यवेक्षकों की उन्मूखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें आगामी 14 अप्रैल से शुरू होने वाले पल्स पोलियो राउंड की सफलता हेतु कई अहम जानकारियां व दिशा-निर्देश दिये गये. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. योगेंद्र प्रसाद मंडल ने नवजात शिशु पुस्तिका का अवलोकन तथा उसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2016 6:08 AM

कटोरिया : रेफरल अस्पताल के सभा कक्ष में शनिवार को पोलियो पर्यवेक्षकों की उन्मूखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें आगामी 14 अप्रैल से शुरू होने वाले पल्स पोलियो राउंड की सफलता हेतु कई अहम जानकारियां व दिशा-निर्देश दिये गये. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. योगेंद्र प्रसाद मंडल ने नवजात शिशु पुस्तिका का अवलोकन तथा उसमें दर्ज की जाने वाली जरूरी बातों पर सभी सुपरवाइजरों को निगरानी रखने का निर्देश दिया.

पोलियो कार्यक्रम के दिन वैक्सीन का उठाव ससमय कराने को कहा गया, चूंकि भीषण गर्मी का प्रभाव परिलक्षित होने लगा है. इसलिए दवा पिलाने का काम भी सुबह से ही आरंभ करना है. सभी सुपरवाइजर टीम के निरीक्षण में पाये जाने वाली कमी को दूरभाष पर दुरूस्त करते हुए अस्पताल मुख्यालय में भी सूचित करेंगे. बैठक में मौजूद सीडीपीओ निवेदिता सेन ने पोलियो टीम में प्रतिनियुक्त सभी सेविकाओं को भी मुस्तैदी के साथ अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया.

इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इस मौके पर डब्ल्यूएचओ के मोनिटर रामकुमार सिंहा, डा विनोद कुमार, महिला पर्यवेक्षिका सुमनलता कुमारी, संयुक्ता कुमारी, सुपरवाइजर मनोज झा, चंद्रदेव कुमार, उमाशंकर, उदय वर्मा, रामनरेश भगत, मो सरफराज, हातिम अंसारी, देवशरण कुमार, नकुल कुमार, बासुदेव यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version