बाजार से लेकर गांव तक पानी के लिए मची जंग

कटोरिया : गरमी के दस्तक के साथ ही प्रखंड में पेयजल की संकट काफी गंभीर हो चुका है. बाजार से लेकर गांव तक घर की महिलाएं हों या पुरुष प्रत्येक सुबह पानी की जंग में जुटने को मजबूर हैं. एक ओर जहां क्षेत्र के अधिकांश बांध, तालाब, पोखर आदि के जल विहीन हो जाने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2016 5:40 AM

कटोरिया : गरमी के दस्तक के साथ ही प्रखंड में पेयजल की संकट काफी गंभीर हो चुका है. बाजार से लेकर गांव तक घर की महिलाएं हों या पुरुष प्रत्येक सुबह पानी की जंग में जुटने को मजबूर हैं. एक ओर जहां क्षेत्र के अधिकांश बांध, तालाब, पोखर आदि के जल विहीन हो जाने से पशुपालकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है,

वहीं दूसरी ओर धरती तपने से जलस्तर भी नीचे खिसकने लगा है. पहाड़ी व पठारी क्षेत्रों में चापाकल भी फेल होना शुरू हो गया है. कटोरिया बाजार में जलमीनार से वाटर सप्लाई तो प्रत्येक सुबह होती है, लेकिन अभी भी कई मुहल्लों में जल आपूर्ति बाधित ही है. इस परिस्थिति में बाजार सहित प्रखंड के सुदूरवर्ती गांवों में पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु स्थायी निदान ढूंढ़ना अति आवश्यक है

Next Article

Exit mobile version