निलंबन वापसी के बाद कर्मचारियों का आंदोलन स्थगित
बांका : बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ की बांका जिला शाखा में समाहरणालय कर्मी अभय घोष की निलंबन वापसी के लिए घोषित अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है. जिलाधिकारी द्वारा उक्त कर्मचारी का निलंबन वापस ले लिये जाने के बाद संघ ने यह निर्णय लिया. जिले के अनुसचिवीय कर्मी 16 से 22 अप्रैल तक काला बिल्ला […]
बांका : बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ की बांका जिला शाखा में समाहरणालय कर्मी अभय घोष की निलंबन वापसी के लिए घोषित अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है. जिलाधिकारी द्वारा उक्त कर्मचारी का निलंबन वापस ले लिये जाने के बाद संघ ने यह निर्णय लिया. जिले के अनुसचिवीय कर्मी 16 से 22 अप्रैल तक काला बिल्ला लगा कर काम करने के सांकेतिक विरोध के साथ अपनी मांग को लेकर आंदोलन तेज करने वाले थे. संघ की रविवार को स्थानीय पीएचईडी प्रमंडलीय कार्यालय परिसर में आयोजित बैठक में आंदोलन वापसी का निर्णय लिया गया.
बैठक की अध्यक्षता नरेंद्र कुमार पाठक ने की. बैठक में कहा गया कि जिला पदाधिकारी द्वारा 7 अप्रैल को ही अभय कुमार घोष का निलंबन समाप्त कर दिया गया है और उन्होंने 8 अप्रैल से रजौन प्रखंड कार्यालय में योगदान भी कर लिया है. संघ के सदस्यों ने जिलाधिकारी के निर्णय का स्वागत करते हुए अपना प्रस्तावित आंदोलन स्थगित करने का फैसला किया. हालांकि संघ ने कहा कि उनकी अन्य मांगों को लेकर भी जिलाधिकारी को सकारात्मक फैसला लेना चाहिए. इस मुद्दे पर आगामी 1 मई को मजदूर दिवस पर संघ की बैठक आयोजित कर ठोस निर्णय लेने की बात कही गयी.