profilePicture

बढ़ गयी है शीतल पेय की मांग

बांका : बढ़ती गरमी और झुलसाती धूप से त्रस्त लोगों के बीच शीतल पेय की मांग काफी बढ़ रही है. रक्षाबंधन में राखी और होली में रंग पिचकारी की तरह इन दिनों शहर के बाजारों में शीतल पेय की दुकानें कतारों में सज गयी है. इन दुकानों में अन्य सामग्रियों की अपेक्षा शीतल पेय खरीदने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2016 5:42 AM

बांका : बढ़ती गरमी और झुलसाती धूप से त्रस्त लोगों के बीच शीतल पेय की मांग काफी बढ़ रही है. रक्षाबंधन में राखी और होली में रंग पिचकारी की तरह इन दिनों शहर के बाजारों में शीतल पेय की दुकानें कतारों में सज गयी है. इन दुकानों में अन्य सामग्रियों की अपेक्षा शीतल पेय खरीदने वालों की भीड़ ज्यादा लग रही है.

लोग कहते हैं कि ठंडा पीने से उन्हें कितना फायदा या नुकसान हो रहा, वे नहीं जानते लेकिन गले की ठंडक हलक से नीचे उतर कर कुछ पलों के लिए ही सही गरमी से कुछ राहत तो जरूर देती है. इधर आम और जीरे के शरबत की मांग भी यहां खूब बढ़ गयी है.

Next Article

Exit mobile version