जिला स्कूली व महिला खेलकूद महोत्सव 20 से

तीन दिवसीय होगा खेलकूद महोत्सव, जिले के सभी माध्यमिक स्कूलों की होगी भागीदारी बांका : आगामी 20-22 अप्रैल को जिला स्तरीय स्कूली एवं महिला खेल कूद प्रतियोगिता स्थानीय आरएमके मैदान में आयोजित होगी. इससे पहले जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने लायक खिलाड़ियों के चयन के लिए प्रखंड स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता होगी. समीक्षा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2016 5:13 AM

तीन दिवसीय होगा खेलकूद महोत्सव, जिले के सभी माध्यमिक स्कूलों की होगी भागीदारी

बांका : आगामी 20-22 अप्रैल को जिला स्तरीय स्कूली एवं महिला खेल कूद प्रतियोगिता स्थानीय आरएमके मैदान में आयोजित होगी. इससे पहले जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने लायक खिलाड़ियों के चयन के लिए प्रखंड स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता होगी. समीक्षा के लिए जिलाधिकारी निलेश देवरे की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में डीडीसी, जिला खेल पदाधिकारी सहित अनेक पदाधिकारी एवं विद्यालयों के प्रधान आदि उपस्थित थे.
बैठक में कहा गया कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी 18 अप्रैल तक चयनित खिलाडि़यों की विद्यालय वार सूची शारीरिक शिक्षा अधीक्षक को सौंप देंगे. 13 से 16 अप्रैल तक प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजित करायी जायेगी. खिलाडि़यों को जिला मुख्यालय तक आने जाने का किराया, अल्पाहार व पोशाक आदि विद्यालयों के क्रीड़ा कोष तथा अन्य मद से दिया जायेगा. जिस विद्यालय की भागीदारी किसी भी खेल विधा की प्रतियोगिता में नहीं होगी उसके प्रधान,
शारीरिक शिक्षक एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दोषी माने जायेंगे. महिला खेल में प्रतिभागी की आयु 31 दिसंबर 2016 तक 25 वर्ष से कम होनी चाहिए. विद्यालय खेल प्रतियोगिता में उम्र सीमा 31 दिसंबर 2016 तक 15 से 17 वर्ष तक निर्धारित की गयी है. इस प्रतियोगिता के दौरान खिलाडि़यों के प्रदर्शन के आधार पर राज्य प्रतियोगिता के लिए उनका चयन किया जायेगा. जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता सुबह 7 से 11 बजे तक एवं शाम 4 से 6 बजे तक आयोजित होगी.
प्रतियोगिता का उद्घाटन 20 अप्रैल को होगा. इसी दिन एथलेटिक्स प्रतियोगिता भी होगी. 21 अप्रैल को खो-खो, कबड्डी, कुश्ती, कराटे, वालीबॉल, शतरंज एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता होगी. 22 अप्रैल को फुटबॉल प्रतियोगिता के साथ प्रतियोगिता का समापन होगा.

Next Article

Exit mobile version