अभयास. जहरीली शराब पर हुआ विभाग का मॉक ड्रिल
सामाजिक कुरीतियों को दूर हटाना होगा : सीएस शराब मुक्ति के लिए जिला स्तरीय टीम एवं कटोरिया रेफरल अस्पताल की टीम ने संयुक्त रूप से सिविल सर्जन डा सुधीर कुमार महतो के नेतृत्व में धानवरण आदिवासी टोला में मॉक ड्रिल किया. कटोरिया : मुख्य रूप से जहरीली शराब के चलते अगर कोई अनहोनी घटना होती […]
सामाजिक कुरीतियों को दूर हटाना होगा : सीएस
शराब मुक्ति के लिए जिला स्तरीय टीम एवं कटोरिया रेफरल अस्पताल की टीम ने संयुक्त रूप से सिविल सर्जन डा सुधीर कुमार महतो के नेतृत्व में धानवरण आदिवासी टोला में मॉक ड्रिल किया.
कटोरिया : मुख्य रूप से जहरीली शराब के चलते अगर कोई अनहोनी घटना होती है, तो उस परिस्थिति से निबटने के लिए इमरजेंसी टीम ने अभ्यास किया. उपस्थित जनसमुदाय को सिविल सर्जन डा महतो ने बताया कि शराब मुक्ति से समाज एवं व्यक्ति को किस तरह से फायदा होता है. विकसित समाज के लिए सामाजिक कुरीतियों को दूर हटाना होगा. इससे हमारा शारीरिक, आर्थिक एवं सामाजिक नुकसान हो रहा है.
नशा मुक्ति केंद्र के नोडल पदाधिकारी डाॅ सुनील कुमार झा ने उपस्थित ग्रामीणों को यह बताया कि आदतन शराब पीने वाले व्यक्ति में अगर शरीर में कंपन, अधिक पसीना आना, धड़कन तेज हो जाना, घबराहट होना जैसे लक्षण दिखें, तो तुरंत कटोरिया अस्पताल के इमरजेंसी नंबर पर संपर्क करें. ताकि प्रभावित व्यक्ति को तुरंत यथोचित ईलाज करते हुए बांका सदर अस्पताल में स्थापित यूनिट में दाखिल किया जा सके. रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ योगेंद्र प्रसाद मंडल द्वारा शराब मुक्ति के तमाम बिंदुओं पर ग्रामीणों से विस्तृत चर्चा की.
खास करके आदिवासी समुदाय में व्याप्त इस सामाजिक कुरीति से निजात पाने के तरीके बताये गये. मौके पर सीएस के अलावा जिला स्वास्थ्य प्रबंधक प्रभात कुमार राजू, सदर अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार चौधरी, एग्रेड एएनएम माला कुमारी, रेफरल अस्पताल के आकस्मिक यूनिट के डाॅ दीपक भगत, डाॅ विनोद कुमार भगत, डाॅ रवींद्र कुमार, रविकांत कुणाल, उदय वर्मा, जयप्रकाश सिंह, कुमारी विद्योत्मा, डोली कुमारी, सोनी कुमारी, निशा प्रिया, भवेश, विकास, सुशील आदि मौजूद थे.