मॉक ड्रिल. अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत एसएसबी ने किया अभ्यास
जवानों ने अग्निपीड़ितों की मदद का लिया संकल्प सूइया ओपी परिसर स्थित कैंप में छठी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) डी कंपनी द्वारा शनिवार को अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत मॉक ड्रिल व अभ्यास किया गया. कटोरिया : एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेट गौतम कुमार ने बताया कि 14 से 20 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह […]
जवानों ने अग्निपीड़ितों की मदद का लिया संकल्प
सूइया ओपी परिसर स्थित कैंप में छठी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) डी कंपनी द्वारा शनिवार को अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत मॉक ड्रिल व अभ्यास किया गया.
कटोरिया : एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेट गौतम कुमार ने बताया कि 14 से 20 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके तहत आज मॉक ड्रिल किया गया. जिसमें जवानों ने आग लगने के उपरांत की गयी कार्रवाई, अग्निपीडि़तों के बचाव, घायलों का प्राथमिक उपचार आदि का मॉक ड्रिल व अभ्यास किया. इसमें सामान्य आग के अलावा शॉट सर्किट से लगने वाली आग आदि के बारे में भी एसएसबी जवानों को जानकारी दी गयी.
मॉक ड्रिल के दौरान जवानों ने जोश के साथ अग्निपीड़ितों की मदद करते हुए यह संकल्प भी लिया कि जरूरत पड़ने पर अपने व दूसरों की भी मदद को तत्पर रहेंगे. कैंप में मौजूद अग्निशमन यंत्र के सिलेंडर, बालू से भरी बाल्टी, पानी की उपलब्धता आदि को भी चेक किया गया. कैंप के भीतर व बाहर आग से निबटने के साधनों व संसाधनों का जायजा भी बेहतर ढंग से लिया गया. असिस्टेंट कमांडेंट ने बताया कि मॉक ड्रिल के अलावा आगामी 18 अप्रैल सोमवार को सूइया एवं आसपास के स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं को अग्निकांड के दौरान बचाव व राहत कार्य के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी जायेगी.
घरों व जंगलों में आग लगने की घटनाओं को रोकने एवं जनमानस को जानकारी देने हेतु छात्र-छात्राओं की जागरूकता रैली निकाली जायेगी. रैली के माध्यम से लोगों को आग से बचने व बचाने के बारे में संदेश दिये जायेंगे. क्षेत्र के सरकारी कार्यालयों व भवनों में अग्निकांड से बचाव के उपलब्ध यंत्रों व साधनों की भी जांच की जायेगी. इस मौके पर एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट गौतम कुमार, एसएसबी इंस्पेक्टर संतामन राय, सूइया ओपीध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा के अलावा काफी संख्या में जवान मौजूद थे.