नम आंखों से दी मां दुर्गा को विदाई

कटोरिया : कटोरिया एवं आसपास के सभी क्षेत्रों में प्रतिस्थापित मां भगवती की प्रतिमा का जल विसर्जन शनिवार की देर रात्रि नम आंखों से की गयी. प्रखंड कॉलोनी स्थित वैष्णवी दुर्गापूजा समिति द्वारा भव्य शोभा यात्रा के साथ विसर्जन जुलूस निकाली गयी. तीन ट्रैक्टरों पर सभी मूर्तियों को आकर्षक ढंग से सजावट के साथ रखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2016 6:48 AM

कटोरिया : कटोरिया एवं आसपास के सभी क्षेत्रों में प्रतिस्थापित मां भगवती की प्रतिमा का जल विसर्जन शनिवार की देर रात्रि नम आंखों से की गयी. प्रखंड कॉलोनी स्थित वैष्णवी दुर्गापूजा समिति द्वारा भव्य शोभा यात्रा के साथ विसर्जन जुलूस निकाली गयी. तीन ट्रैक्टरों पर सभी मूर्तियों को आकर्षक ढंग से सजावट के साथ रखा गया था. डीजे साउंड पर जहां सभी युवक खुशी से झूम रहे थे. वहीं विसर्जन जुलूस के साथ युवकों ने अखाड़ा का भी प्रदर्शन किया. इस दौरान सभी श्रद्धालु मां भगवती का जयकारा भी लगा रहे थे. कटोरिया के अलावा सुपाहा, देवासी, जमदाहा, तीनडोभा आदि जगहों पर भी प्रतिस्थापित मां भगवती की प्रतिमा का विसर्जन शांतिपूर्ण ढंग से हो गया.

Next Article

Exit mobile version