शराब जब्त, महिला समेत तीन गिरफ्तार
बांका : शराब बंदी को लेकर चलाये जा रहे अभियान में बांका पुलिस ने महिला सहित तीन व्यक्तियों को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार, सोमवार को मकदुम्मा निवासी चंदन कुमार चौधरी एवं राहुल कुमार चौधरी अपने मोटरसाइकिल पर एक जार में करीब 20 लीटर देशी शराब लेकर बांका कटोरिया स्टैंड पहुंच […]
बांका : शराब बंदी को लेकर चलाये जा रहे अभियान में बांका पुलिस ने महिला सहित तीन व्यक्तियों को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार, सोमवार को मकदुम्मा निवासी चंदन कुमार चौधरी एवं राहुल कुमार चौधरी अपने मोटरसाइकिल पर एक जार में करीब 20 लीटर देशी शराब लेकर बांका कटोरिया स्टैंड पहुंच रहा था.
किसी तरह इसकी भनक बांका पुलिस को मिली. इसके बाद पुलिस ने उक्त मोटरसाइकिल का पीछा कर शहर स्थित द्वारिका स्थान के समीप से शराब के साथ दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि कटोरिया बस स्टैंड में रह रही मीना देवी नाम की एक महिला को शराब लाकर पहुंचाता था. जहां से मीना शराब की बिक्री करती थी. चंदन व राहुल की निशानदेही पर पुलिस ने मीना देवी को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तीनों व्यक्ति की निशानदेही पर देर शाम तक विभिन्न ठिकानों पर छापामारी जारी रही.