कम दबाव क्षेत्र बनने की वजह से मौसम विभाग ने जारी की थी चेतावनी
Advertisement
आंधी-तूफान की आशंका से सहमे रहे लोग
कम दबाव क्षेत्र बनने की वजह से मौसम विभाग ने जारी की थी चेतावनी दबाव क्षेत्र बदलने के बाद मौसम विभाग ने सोमवार को दोपहर बाद चेतावनी ली वापस मंगलवार तक मौसम के नरम व अपेक्षाकृत ठंडा रहने का अनुमान मौसम विभाग के अनुसार बुधवार से पुन: 5-7 डिग्री तक चढ़ सकता है मौसम का […]
दबाव क्षेत्र बदलने के बाद मौसम विभाग ने सोमवार को दोपहर बाद चेतावनी ली वापस
मंगलवार तक मौसम के नरम व अपेक्षाकृत ठंडा रहने का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार से पुन: 5-7 डिग्री तक चढ़ सकता है मौसम का पारा
बांका : आंधी – तूफान एवं वर्षा की आशंका से बांका सहित जिले भर के लोग सोमवार को दिन भर सहमे रहे. यह स्थिति देर शाम तक कायम रही. मौसम विभाग में रविवार को चेतावनी जारी की थी कि अगले 24 घंटों के दौरान राज्य में 70-80 किलोमीटर की रफ्तार से तेज आंधी और इसी दौरान बारिश की संभावना है. इस बात का जोरों से प्रचार हुआ. मौसम विभाग के चेतावनी में यह भी कहा गया था कि आंधी और वर्षा की चपेट में राज्य के 24 जिले हो सकते हैं.
इनमें बांका जिला भी शामिल था. सोमवार को भी मौसम विभाग अपने आकलन और चेतावनी पर कायम रहा. सोमवार की दोपहर तक कहा गया कि आंधी और वर्षा दोपहर बाद ढाई बजे के आसपास हो सकती है. लेकिन समय गुजर जाने के बाद मौसम विभाग ने अपने चेतावनी वापस ले ली. मौसम विभाग ने कहा कि शनिवार की रात बिहार के उत्तर पूर्व और उत्तर दक्षिण इलाके में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ था.
इसी कम दबाव को देखते हुए राज्य में हाई अलर्ट जारी किया गया था. हालांकि मौसम विभाग की चेतावनी एकदम से हवा हवाई साबित नहीं हुई. रविवार की रात इस क्षेत्र में तेज हवा चली. हवा की रफ्तार 20-30 किलोमीटर प्रति घंटा रही. कुछ क्षेत्रों में बुंदा बुंदी भी हुई. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार तक मौसम में नरमी रहेगी. लेकिन बुधवार से पुन: तापमान बढ़ना आरंभ होगा. बुधवार को तापमान अधिकतम 41 तथा न्यूनतम 26 डिग्री सें. तक हो सकता है. सोमवार की देर शाम तक मौसम नम और अपेक्षाकृत ठंडा रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement