कटोरिया व चांदन में वाहनों की धर-पकड़ शुरू

कटोरिया/चांदन : पंचायत चुनाव के मद्देनजर कटोरिया व चांदन प्रखंड में वाहनों का धर-पकड़ अभियान बुधवार से शुरू हो गया है. दोनों प्रखंड मुख्यालय के गेट के सामने बैरियर लगा कर वाहनों को जब्त करने एवं नोटिस देने का काम जारी है. इससे वाहन मालिकों के साथ-साथ आमजनों की भी परेशानी बढ़ने लगी है. कटोरिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2016 6:28 AM

कटोरिया/चांदन : पंचायत चुनाव के मद्देनजर कटोरिया व चांदन प्रखंड में वाहनों का धर-पकड़ अभियान बुधवार से शुरू हो गया है. दोनों प्रखंड मुख्यालय के गेट के सामने बैरियर लगा कर वाहनों को जब्त करने एवं नोटिस देने का काम जारी है. इससे वाहन मालिकों के साथ-साथ आमजनों की भी परेशानी बढ़ने लगी है. कटोरिया में वाहन कोषांग पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी विजय कुमार गुप्ता, बीएओ प्रह्लाद मिश्रा ने पुलिस पदाधिकारियों व बलों के साथ बैरियर पर गाड़ी को रोक कर जब्ती अभियान शुरू किया गया. जिला प्रशासन के निर्देश पर वाहनों को जब्त किया जा रहा है,

ताकि प्रथम व द्वितीय चरण के चुनाव के तहत मतदान हेतु बेलहर व चांदन प्रखंड को गाड़ी उपलब्ध कराया जा सके. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रेम प्रकाश ने बताया कि कटोरिया क्षेत्र के 235 वाहन मालिकों को गाड़ी जमा करने हेतु नोटिस भेजा गया है. आगामी 28 अप्रैल को गाड़ी जमा करने का निर्देश दिया गया है. संबंधित वाहन मालिक द्वारा वाहन कोषांग में गाड़ी करने की सहमति सूचना दिये जाने पर उन्हें तत्काल अग्रिम का भी भुगतान कर दिया जायेगा. बीडीओ ने बताया कि कटोरिया में चुनाव हेतु भी बेलहर, चांदन व बौंसी प्रखंड से वाहनों की डिमांड की जायेगी. इधर चांदन प्रखंड मुख्यालय के सामने बुधवार से बैरियर लगा कर वाहनों को जब्त करने का सिलसिला शुरू हो गया है. वाहन कोषांग पदाधिकारी सह बीसीओ राजीव कुमार रंजन अन्य अधिकारियों व कर्मियों के सहयोग से कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग से गुजरने वाले वाहनों को रोक कर जब्त कर रहे हैं. ज्ञात हो कि चांदन प्रखंड में 28 अप्रैल व कटोरिया प्रखंड में 2 मई को मतदान होना है.

Next Article

Exit mobile version