बाइक की ठोकर से ऑटो सवार घायल
कटोरिया : कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर आरपत्थर मोड़ पर मंगलवार की शाम बाइक की ठोकर से ऑटो सवार युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया. जख्मी युवक दुखी यादव ग्राम ललमटिया-रिखियाराजदह को ग्रामीणों के सहयोग से रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सक ने उसका प्राथमिक उपचार किया. जानकारी के अनुसार, दुखी यादव कटोरिया बाजार से […]
कटोरिया : कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर आरपत्थर मोड़ पर मंगलवार की शाम बाइक की ठोकर से ऑटो सवार युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया. जख्मी युवक दुखी यादव ग्राम ललमटिया-रिखियाराजदह को ग्रामीणों के सहयोग से रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सक ने उसका प्राथमिक उपचार किया. जानकारी के अनुसार, दुखी यादव कटोरिया बाजार से सामानों की खरीदारी कर ऑटो पर सवार होकर घर लौट रहा था. दुखी यादव ऑटो में चालक के बगल में बायीं ओर बैठा था. आरपत्थर मोड़ पर तेज गति से आ रही एक बाइक ने ऑटो में पीछे से धक्का मार दिया. इस दुर्घटना में दुखी यादव का बायां पैर में ज्यादा चोट आयी है.