चांदन : चांदन प्रखंड मुख्यालय में आगामी 28 अप्रैल को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इधर मंगलवार की शाम यानि मतदान से 28 घंटे पूर्व यहां चुनाव प्रचार भी थम गया है. अब चुनावी जंग में डटे प्रत्याशी जनसंपर्क व बूथ मैनेजमेंट में जुट गये हैं. मंगलवार को डीआरडीए डायरेक्टर सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी रामकुमार पोद्यार एवं एसडीएम अविनाश कुमार ने प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर निर्वाचन की सभी तैयारियों का जायजा लिया.
इस दौरान अधिकारियों उपस्थित पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिये. प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदान के दौरान सुरक्षा, शांति व विधि व्यवस्था को बनाये रखने हेतु प्रखंड के कुल सतरह पंचायतों को तीन सुपर जोन एवं छह जोन में विभक्त किया गया है. क्षेत्र में पेट्रोलिंग हेतु 67 मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है. अतिसेवंदन शील एवं संवेदनशील बूथों पर पारा मेलेट्री फोस की तैनाती रहेगी.
दो दर्जन बाइक पर पारा मेलेट्री फोर्स हमेश तैयार रहेंगे, जो किसी भी सूचना पर संबंधित बूथ पर बीस मिनट के भीतर पहुंच कर मोर्चा संभाल लेंगे. इस मौके पर बीडीओ श्याम कुमार, सीओ कौशल किशोर, थानाध्यक्ष आशीष कुमार के अलावा स्थानीय पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे. ज्ञात हो कि चांदन के कुल 209 बूथों पर 28 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे. प्रखंड के कुल 1 लाख 3 हजार 287 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव को लेकर मतदाताओं में जहां एक ओर उत्साह का माहौल है. वहीं प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ी हुई है.