एसडीओ ने की चुनाव तैयारियों की समीक्षा

कटोरिया : एसडीओ अविनाश कुमार ने बुधवार को कटोरिया प्रखंड में तीसरे चरण के तहत आगामी 2 मई को होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की. प्रखंड कार्यालय परिसर में उन्होंने स्थानीय अधिकारियों के साथ बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था, मतदाताओं की सुविधा एवं विधि व्यवस्था संधारण संबंधी कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया. एसडीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2016 5:23 AM

कटोरिया : एसडीओ अविनाश कुमार ने बुधवार को कटोरिया प्रखंड में तीसरे चरण के तहत आगामी 2 मई को होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की. प्रखंड कार्यालय परिसर में उन्होंने स्थानीय अधिकारियों के साथ बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था, मतदाताओं की सुविधा एवं विधि व्यवस्था संधारण संबंधी कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया. एसडीओ ने प्रखंड के संवेदनशील, अतिसंवेदनशील एवं सहायक बूथों पर मतदाताओं की सुरक्षा व सुविधा हेतु सभी

तैयारियों को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया. उन्होंने बारी-बारी से गठित सभी कोषांगों के कार्यकलापों की भी समीक्षा की. इस मौके पर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रेमप्रकाश, सीओ विजय कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती, बीसीओ प्रमोद कुमार, एमओ मनोज कुमार आदि मौजूद थे. ज्ञात हो कि कटोरिया प्रखंड में कुल 245 मतदान केंद्र हैं, जिसमें बीस सहायक बूथ भी शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version