इंटक नेता पर हत्या व आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज

बम विस्फोट. मंटु की मां के बयान पर चार आरोपी नामजद पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद बम विस्फोट में कुख्यात मंटु पासवान की मौत के मामले में मृतक की मां के बयान पर इंटक नेता श्याम यादव समेत चार के विरूद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कटोरिया : बम विस्फोट में कुख्यात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2016 6:09 AM

बम विस्फोट. मंटु की मां के बयान पर चार आरोपी नामजद

पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद बम विस्फोट में कुख्यात मंटु पासवान की मौत के मामले में मृतक की मां के बयान पर इंटक नेता श्याम यादव समेत चार के विरूद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
कटोरिया : बम विस्फोट में कुख्यात मंटु पासवान की मौत के मामले में आरोपी के निशानदेही पर घर के निकट से बरामद दो देशी कट्टा व अवैध शराब की बोतलों को लेकर पुलिस के बयान पर आर्म्स-एक्ट व उत्पाद अधिनियम के तहत एक अलग मामला दर्ज किया गया है. इस घटना में हिरासत में लिये गये मुखिया प्रत्याशी शारदा देवी के पति श्याम यादव को पुलिस ने बुधवार को बांका जेल भेज दिया.
इधर आरोपी इंटक नेता श्याम यादव ने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि वे निर्दोष हैं. राजनीतिक साजिश के तहत उन्हें फंसाया गया है. ज्ञात हो कि प्रखंड के मनिया पंचायत के रिखियाराजदह गांव के निकट 2 मई की रात्रि करीब नौ बजे हुए बम विस्फोट में कुख्यात मंटु पासवान ग्राम चैतावरण थाना बौंसी की मौत हो गयी थी. उसका शव मंगलवार की दोपहर बाघापहाड़ी के पास से पुलिस ने बरामद किया था.
रैली में शामिल होने आया था मंटु
बम विस्फोट में मारे गये कुख्यात मंटु पासवान की मां दमिया देवी ने पुलिस को दिये फर्द बयान में कहा है कि उसके बेटा की हत्या कर शव को बाघापहाड़ी के पास फेंक दिया गया. इस हत्याकांड में चार नामजद लोगों े खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें बौंसी थाना क्षेत्र के चैतावरण गांव के मुन्ना यादव, उदेश यादव, मिथलेश यादव एवं कटोरिया थाना क्षेत्र के रिखियाराजदह गांव के श्याम यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
मृतक की मां दमिया देवी ने बताया है कि गत 29 अप्रैल को उसका पुत्र मंटु पासवान घर पर ही था. गांव के मुन्ना यादव, उदेश यादव व मिथिलेश यादव एक अन्य लोग के साथ घर पर आये. मुन्ना यादव ने मेरे बेटे से कहा कि यह श्याम यादव है, जो मेरा रिश्तेदार है. इनकी पत्नी मनिया पंचायत से मुखिया का चुनाव लड़ रही है. आज रैली है, उस रैली में चलना है. मुन्ना के कहने पर मंटु पासवान उनलोगों के साथ चला गया. 3 मई की सुबह ग्रामीणों ने जानकारी दी कि मंटु का शव बाघापहाड़ी के पास पड़ा है. वहां पहुंच कर शव की शिनाख्त की और देखा कि उसका दोनों हाथ उड़ा हुआ है.
श्याम के घर के पीछे हुआ था विस्फोट
कटोरिया के मनिया पंचायत अंतर्गत रिखियाराजदह गांव में श्याम यादव के घर के पीछे झाड़ी में ही गत 2 मई की रात्रि करीब आठ-नौ बजे बम विस्फोट हुआ था. जिसमें कुख्यात मंटु पासवान का दोनों हाथ उड़ गया था. थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती ने बताया कि 3 मई मंगलवार की सुबह ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद वे रिखियाराजदह गांव पहुंचे.
घटनास्थल के निकट कुछ नहीं मिला. छानबीन के क्रम में जमदाहा के ग्रामीणों ने बताया कि बाघापहाड़ी के पास एक शव पड़ा हुआ है, जिसका दोनों हाथ उड़ा है. वहां जब थानाध्यक्ष पहुंचे तो मृतक के परिजनों ने उसे चुनाव प्रचार कराने के लिए ले जाकर हत्या कर देने की बात बतायी. पूछताछ में पुलिस को श्याम यादव ने बताया कि रैली में भाग लेने हेतु अपने रिश्तेदार मुन्ना यादव को बुलाये थे. साथ में उदेश यादव, मिथिलेश यादव व मंटु पासवान आया था.
2 मई को चुनाव के बाद जब सभी घर जाने की तैयारी में थे, तो मंटु पासवान के हाथ में रखा बम विस्फोट हो गया. उसका दोनों हाथ उड़ गया. सभी लोग रात में ही बौंसी की ओर जंगल में भाग निकले. श्याम यादव ने घटनास्थल के पास से छिपा कर रखे दो देशी कट्टा (सात-सात इंच का) एवं छह शराब की बोतलें भी पुलिस को दिया. पुलिस ने घटनास्थल से खून लगा एक बेल्ट भी बरामद किया है.

Next Article

Exit mobile version