कर्तव्यहीनता के आरोप में गोलहठी पीएचसी के डॉक्टर पर कार्रवाई

बांका : जिलाधिकारी डा. निलेश देवरे ने बौंसी प्रखंड अंतर्गत गोलहठी पीएचसी के डॉ अमरनाथ पांडेय से दोबारा स्पष्टीकरण पूछते हुए इस मामले को 16 मई को जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की होने वाली बैठक में समेकित प्रतिवेदन के साथ रखने का आदेश मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को दिया है. ज्ञात हो कि इससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2016 6:10 AM

बांका : जिलाधिकारी डा. निलेश देवरे ने बौंसी प्रखंड अंतर्गत गोलहठी पीएचसी के डॉ अमरनाथ पांडेय से दोबारा स्पष्टीकरण पूछते हुए इस मामले को 16 मई को जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की होने वाली बैठक में समेकित प्रतिवेदन के साथ रखने का आदेश मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को दिया है. ज्ञात हो कि इससे पहले भी कर्तव्यहीनता के आरोप में डाक्टर से स्पष्टीकरण मांगा गया.

डॉक्टर से प्राप्त स्पष्टीकरण संतोषप्रद नहीं रहने साथ ही कर्तव्यहीनता के आरोप की पुष्टि होने के बाद जिलाधिकारी ने यह कार्रवाई की. जिलाधिकारी ने यह कहते हुए मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को उक्त डॉक्टर से पुन: स्पष्टीकरण मांगने का आदेश दिया है कि उक्त बैठक में वे इस संबंध में समेकित प्रतिवेदन प्रस्तुत करे ताकि डाक्टर की बर्खास्तगी पर निर्णय लिया जा सके. डीएम ने वैसे सभी नियोजित डाक्टरों एवं कर्मियों जिन पर कर्तव्यहीनता, लापरवाही या ऐसे अन्य गंभीर आरोप लंबित हैं, उनकी समीक्षा कर प्रस्तावित बैठक से पूर्व उन्हें अवगत कराने का निर्देश भी सीएमओ को दिया ताकि उन पर कार्रवाई किया जा सके.

Next Article

Exit mobile version