वज्रपात से चरवाहा की मौत, मातम

मोथाबाड़ी पंचायत अंतर्गत मनियारपुर गांव की घटना परिजनों का हो रहा है रो-रोकर बुरा हाल कटोरिया : प्रखंड के मोथाबाड़ी पंचायत अंतर्गत मनियारपुर गांव निवासी केटकु यादव की मौत गुरुवार की शाम वज्रपात से हो गयी. घटना को लेकर मृतक के परिजनों में मातम का माहौल है. जानकारी के अनुसार केटकु यादव अपने घर व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2016 5:27 AM

मोथाबाड़ी पंचायत अंतर्गत मनियारपुर गांव की घटना

परिजनों का हो रहा है रो-रोकर बुरा हाल
कटोरिया : प्रखंड के मोथाबाड़ी पंचायत अंतर्गत मनियारपुर गांव निवासी केटकु यादव की मौत गुरुवार की शाम वज्रपात से हो गयी. घटना को लेकर मृतक के परिजनों में मातम का माहौल है.
जानकारी के अनुसार केटकु यादव अपने घर व गांव से करीब पांच दर्जन मवेशी को लेकर खेसर के निकट बहोरना गांव में रह कर चारा खिलाने का काम कर रहा था. गुरुवार को बहियार में अचानक हुए वज्रपात में केटकु यादव की मौत हो गयी. देर शाम उसके शव को घर लाया गया. मृतक की पत्नी पविया देवी व पुत्र हरिश यादव आदि का रो-रोकर बुरा हाल है.

Next Article

Exit mobile version