शादी करने पहुंचे प्रेमी युगल का मंदिर में तमाशा
बांका : शहर के चांदन नदी तट स्थित भयहरण स्थान में शुक्रवार की दोपहर एक प्रेमी युगल शादी के लिए पहुंचा. जहां शादी से पहले दोनों में घंटों बहस हुआ. दोनों के बीच बहस को होता देख स्थानीय लोगों ने पूछताछ की. लोगों की बढ़ती भीड़ को देख लड़का ने मंदिर परिसर से बाहर निकल […]
बांका : शहर के चांदन नदी तट स्थित भयहरण स्थान में शुक्रवार की दोपहर एक प्रेमी युगल शादी के लिए पहुंचा. जहां शादी से पहले दोनों में घंटों बहस हुआ. दोनों के बीच बहस को होता देख स्थानीय लोगों ने पूछताछ की. लोगों की बढ़ती भीड़ को देख लड़का ने मंदिर परिसर से बाहर निकल कर अपने प्रेमिका को मांग में सिंदूर डाल कर भागने लगा.
इस घटना को देख स्थानीय लोगों ने दोनों को रोक कर पूछताछ करते हुए उनका पता पूछने लगा. जिसमें युवती ने अपना घर बंगाल बताया वहीं युवक ने बांका के दक्षिण कोझी पता बताया.
युवती का कहना था कि युवक पिछले कई साल से बंगाल में नौकरी करता था. इसी दौरान दोनों में प्रेम हुआ और बात शादी तक पहुंच गयी. लेकिन शादी कर युवक अपना घर जाना नहीं चाह रहा था. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो रहा था. हालांकि शादी के बाद युवक ने अपने प्रेमिका को घर ले जाने को तैयार हो गया.