सर, बेटी की हत्या कर शव को किया गायब
पिता ने बेटी के ससुरालवालों पर मामला दर्ज कराया 2012 में सिट्टू से हुई थी आरती की शादी थाना क्षेत्र के धौरी पंचायत अंतर्गत चौरा गांव के बाबूलाल मंडल ने अपनी विवाहित पुत्री के एक पखवारे से गायब हो जाने पर अपने दामाद एवं उसके घर वालों पर हत्या कर लाश गायब कर देने का […]
पिता ने बेटी के ससुरालवालों पर मामला दर्ज कराया
2012 में सिट्टू से हुई थी आरती की शादी
थाना क्षेत्र के धौरी पंचायत अंतर्गत चौरा गांव के बाबूलाल मंडल ने अपनी विवाहित पुत्री के एक पखवारे से गायब हो जाने पर अपने दामाद एवं उसके घर वालों पर हत्या कर लाश गायब कर देने का आरोप लगाकर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
बेलहर : प्राथमिकी में बताया है कि 20 अप्रैल को उनकी भतीजी की शादी में बेटी आरती देवी अपने पति सिट्टू कुमार एवं दोनों बच्चे के साथ आयी थी, जो वापस दूसरे दिन अपने ससुराल चली गयी, लेकिन तीसरे दिन दामाद ने मेरे घर पर आकर मेरी पुत्री के गायब हो जाने की बात कही. इस पर हमलोगों ने सभी रिश्तेदार, सगे संबंधी एवं आसपास के गांव में पता लगाया, लेकिन कहीं पता नहीं चला. उन्होंने दावा किया है कि उनकी पुत्री आरती की उसके पति, ससुर मांझी मंडल, सास मेरखी देवी, देवर बिट्टू कुमार व कुंदन कुमार ने हत्या कर लाश गायब कर दिया गया है.
दहेज के लिए किया जाता था प्रतािड़त
आरती की शादी 2012 में हवेली खड़कपुर थाना के सितुहर गांव में सिट्टू कुमार के साथ हुई थी. उन्होंने कहा कि आरती की शादी के एक वर्ष बाद से ही उसके ससुराल वालों द्वारा हमेशा मारपीट कर दहेज के लिए प्रताडि़त किया जाता था. इसी क्रम में एक बार मेरी पुत्री को जान से मारने के लिए खाना में जहर भी दिया गया था, किसी तरह से उसकी जान बच सकी थी. लेकिन अंतत: उसकी हत्या कर लाश को गायब कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.