15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर की सड़कों पर बहता है नाले का पानी, राहगीर परेशान

शिवाजी चौंक पर जिस जगह जल जमाव है, उसी के समीप मां काली का मंदिर भी है. जहां पर श्रद्धालु सुबह-शाम पहुंचते हैं बांका : शहर के व्यस्ततम शिवाजी चौंक इन दिनों गंदे पानी का जमाव स्थल बना हुआ है. शिवाजी चौंक से दिनों भर जिले के वरीय अधिकारी गुजरते हैं लेकिन बीच चौराहे पर […]

शिवाजी चौंक पर जिस जगह जल जमाव है, उसी के समीप मां काली का मंदिर भी है. जहां पर श्रद्धालु सुबह-शाम पहुंचते हैं

बांका : शहर के व्यस्ततम शिवाजी चौंक इन दिनों गंदे पानी का जमाव स्थल बना हुआ है. शिवाजी चौंक से दिनों भर जिले के वरीय अधिकारी गुजरते हैं लेकिन बीच चौराहे पर गंदे पानी के जमाव कोई ठोस निराकरण निकालना तो दूर की बात है. जल जमाव के कारणों की समीक्षा भी नगर पंचायत के अधिकारियों से करना जरूरी नहीं
समझते और न ही नगर पंचायत के अधिकारी का इस ओर ध्यान है. वहीं स्थानीय वार्ड पार्षद भी गंदे पानी के जमाव को देख कर बगल से निकल लेते हैं. जबकि वार्ड पार्षदों के जो क्षेत्र हैं, उनमें हो रही किसी भी प्रकार की समस्याओं को दूर करना उनका कर्तव्य है. शिवाजी चौंक पर जिस जगह जल जमाव है, उसी के समीप मां काली का मंदिर भी है. जहां पर श्रद्धालु सुबह व शाम पहुंचते हैं. लेकिन जल जमाव की वजह से उन्हें सीधे रास्ते को छोड़ घूम कर दूसरे रास्ते से मंदिर पहुंचना पड़ता है.
वहीं जल जमाव के समीप एसबीआई का मुख्य शाखा भी है. जो उसी रास्ते है. एसबीआई की मुख्य शाखा में दिनों भर सैकड़ों की संख्या में आम लोग, वरीय अधिकारी एवं कर्मी पहुंचते हैं. बावजूद इसके इस ओर किसी अधिकारी या जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं है. जल जमाव के समीप के दुकानदार पंकज, दिनेश, शंकर बताते हैं कि रोड के बीचोंबीच जो लोहे के पाइप के माध्यम से जल की निकासी इस छोर से उस ओर से होती थी उस पाइप के एक छोर का मुंह अत्यधिक वजन वाले वाहन के दबाव से दब गया है. जिस कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है. शिवाजी चौंक स्थित सब्जी मंडी के अंदर जो नाला है उसकी साफ सफाई नगर पंचायत द्वारा समय समय पर होती रहे तो जल जमाव की समस्या कभी उत्पन्न ही नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें