बस की ठोकर से बाइक सवार घायल, हालत गंभीर

बांका : बांका- बेलहर मुख्य मार्ग पर मंगलवार को दिन के करीब 3.30 बजे मैन वरण के समीप एक यात्री बस ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया. जानकारी के अनुसार बाइक सवार 45 वर्षीय चंद्रिका यादव अपने पुत्र को बांका के एक हॉस्टल में छोड़ कर वापस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2016 4:47 AM

बांका : बांका- बेलहर मुख्य मार्ग पर मंगलवार को दिन के करीब 3.30 बजे मैन वरण के समीप एक यात्री बस ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया. जानकारी के अनुसार बाइक सवार 45 वर्षीय चंद्रिका यादव अपने पुत्र को बांका के एक हॉस्टल में छोड़ कर वापस अपने घर चौडांड़ गोड़ा लौट था. इसी क्रम में मैन वरण के पास खेसर से कोलकाता जा रही बस पागल बाबा ने बाइक सवार उक्त व्यक्ति को टक्कर मार दी.

इसमें बाइक सवार चंद्रिका यादव बुरी तरह घायल हो गया. टक्कर मारने के बाद बस चालक बस को लेकर भाग निकला. लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा बस का पीछा करने के बाद बस को पोखरिया के समीप छोड़ कर भाग निकला. घायल को स्थानीय लोगों एवं दुधारी पंचायत के पूर्व मुखिया नंद गोपाल ठाकुर ने ऑटो से उन्हें बांका सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ लक्ष्मण पंडित ने बताया कि घायल व्यक्ति का दाहिना पैर टूट गया है एवं सिर में गंभीर चोट आयी है जिसका प्राथमिक उपचार के बाद सीटी स्कैन एवं बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version